2017-04-19 15:48:00

संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने जन्मदिन पर बवेरिया के लिए ईश्वर को धन्यवाद दिया


वाटिकन सिटी, बुधवार, 19 अप्रैल 2017 (वीआर सेदोक) : ससम्मान सेवानिवृत संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने सोमवार को अपना 90 वां जन्मदिन जर्मन साथियों और परिवार के सदस्यों को साथ पारंपरिक बवेरियन संगीत और बियर के साथ मनाया।

समारोह में उनके बड़े भाई मोन्सिन्योर जोर्ज रात्सिंगर, बवेरिया के प्रधानमंत्री होर्स्ट सीहोफर उपस्थित थे।

एमेरितुस पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने 90 वर्ष के जीवन के लिए ईश्वर को धन्यवाद दिया। उन्होंने जन्मभूमि बवेरिया जैसे सुन्दर देश के लिए ईश्वर के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा,″जीवन में बहुत सारी कठिनाईयां और चुनौतियाँ आई पर ईश्वर ने हमेशा मुझे मार्गदर्शन दिया और मुझे उन परिस्थितियों से उपर उठाया जिससे कि मैं अपने मार्ग में आगे बढ़ता रहूँ।″

एमेरितुस पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने अपनी जन्मभूमि की प्रशंसा करते हुए कहा, ″बवेरिया शुरु से ही सुन्दर देश रहा है वहाँ के घंटा घर, फूलों से भरे बालकनियों वाले घर और अच्छे लोग देश की सुन्दरता को बढ़ा देते हैं। बवेरिया की सुन्दरता को देखते ही लोग जानते हैं कि ईश्वर ने दुनिया की सृष्टि की है और वे जानते हैं कि ईश्वर के साथ मिलकर काम करने में ही सबकी भलाई है।

संत पापा ने वाटिकन उद्यान में उपस्थित बवेरियन पर्वत राईफलमेन से कहा, ″बवेरिया को यहाँ लाने के लिए आप लोगों को शुक्रिया। बवेरिया दुनिया के लिए खुली है और खुशी दे सकती है क्योंकि इसकी जड़ें विश्वास में अंतर्निहित हैं।"

अंत में संत पापा ने अपनी जन्मभूमि और देशवासियों को आशीर्वाद दिया और कहा, ″दिल में खुशी लिए मैं अपनी जीवन यात्रा जारी रखता हूँ।″   

चूंकि उनका असली जन्मदिन 16 अप्रैल ईस्टर रविवार को हुआ, इसलिए पापा बेनेदिक्त सोलहवें  ने जन्म दिन मनाने के लिए अगले दिन सोमवार को चुना। 








All the contents on this site are copyrighted ©.