2017-04-19 16:46:00

संत पापा फ्राँसिस ने ब्राजील के राष्ट्रपति को पत्र भेजा


वाटिकन सिटी, बुधवार, 19 अप्रैल 2017 (वीआर सेदोक) : संत पापा फ्राँसिस ने ब्राजील के राष्ट्रपति मिशेल तेमेर को यह कहते हुए पत्र लिखा कि वे कार्यक्रमों की व्यस्तता के कारण सन् 2017 में उसके देश का दौरा नहीं कर पाएंगे।

वाटिकन प्रेस ऑफिस ने पुष्टि की कि संत पापा ने "कुछ दिन पहले" पत्र भेजा था, लेकिन यह पूरी तरह से प्रकाशित नहीं किया गया था क्योंकि "यह एक निजी प्रकृति का था"।

बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति मिशेल तेमेर ने पत्र में संत पापा को 2017 में अपारसिदा की माता मरियम की 300 वी वर्षगांठ पर आमंत्रित किया था।

संत पापा ने पत्र में कहा कि "दुर्भाग्य से वे यात्रा नहीं कर सकते क्योंकि उनका कार्यक्रम इसे अनुमति नहीं देता।"

इसके अलावा,  पत्र में राष्ट्रपति तेमेर ने देश की सामाजिक समस्याओं का सामना करने के अपने प्रयासों के बारे में भी लिखा था। इस संदर्भ में संत पापा ने इस पहलू को रेखांकित करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया कि वे देश के सबसे गरीब लोगों को बढ़ावा देने के लिए काम करें।








All the contents on this site are copyrighted ©.