2017-04-17 16:09:00

सीरिया में कार बम बिस्फोट द्वारा 100 लोगों की मौत


बेइरुत, सोमवार, 17 अप्रैल 2017 ( मैटर्स इंडिया) : 14 अप्रैल को उत्तरी सीरिया के फौआ शहर से लोगों को सुरक्षित स्थानो में ले जाने के क्रम में एक कार बम के धमाके से बसों में सवार 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।

पास्का रविवार के दिन संत पापा फ्राँसिस ने इस धमाके की निंदा करते हुए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि ईश्वर सीरिया के लोगों को राहत पहुंचाने और उनके घाव भरने की कोशिश कर रहे लोगों के प्रयासों को एक ख़ास तरीके से बनाए रखे।

सीरिया में कार्यकर्ताओं के मुताबिक अलेप्पो के पास शुक्रवार को हुए एक धमाके में मरने वालों की संख्या 126 हो गई है, इनमें कम से कम 68 बच्चे हैं।

अलेप्पो के पास हिंसाग्रस्त इलाकों से सुरक्षित निकाले जा रहे लोगों से भरी बसों को निशाना बनाकर शुक्रवार को एक ज़बरदस्त धमाका किया गया था। सरकार के नियंत्रण वाले इलाके से आ रही बसों के एक काफ़िले से विस्फोटकों से भरी एक गाड़ी टकराई थी।

ब्रिटेन आधारित सीरियन ऑब्ज़र्वेट्री फ़ॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा है कि 109 लोग इस धमाके में मारे गए हैं और कई लोग घायल हैं, इसमें सहायता कर्मी और विद्रोही लड़ाके भी शामिल हैं।

ये धमाका तब हुआ था जब ये काफ़िला विद्रोहियों के नियंत्रण वाले एक इलाक़े में रुका हुआ था जो अलेप्पो शहर के बाहर है। बसों में दो गाँवों के लोग थे जो किसी सुरक्षित जगह ले जाए जाने की प्रतीक्षा कर रहे थे।

इन गाँवों पर सरकार का नियंत्रण है मगर इन्हें विद्रोहियों ने घेरा हुआ था जिससे वहाँ लोग फँसे हुए थे।

सीरियाई सरकार द्वारा ईरान और कतर की मध्यस्थता से हुए समझौते के तहत विद्रोहियों और सरकार के नियंत्रण वाले दो-दो इलाकों से करीब 30 हज़ार लोगों को निकाला जाना था लेकिन समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक सरकार के कब्ज़े वाले इलाकों में अब भी पांच हज़ार और विद्रोहियों के नियंत्रण वाले शहरों में 2,200 लोग फंसे हुए हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.