2017-04-17 16:25:00

90 वें जन्मदिन पर एमेरितुस संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें के लिए भारतीय कलीसिया की प्रशंसा


 वाटिकन रेडियो, सोमवार,17 अप्रैल 2017 ( वीआर सेदोक) : भारतीय काथलिक कलीसिया ने सेवानिवृत संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें को एक "महान दिग्गज" और "धर्मशास्त्र विद्वान के रुप में प्रशंसा की है जिन्होंने विश्व और विश्वव्यापी कलीसिया के लिए बहुत बड़ा योगदान दिया है। 16 अप्रैल पास्का रविवार को एमेरितुस पापा बेनेदिक्त सोलहवें को उसके 90वे जन्मदिन के अवसर पर भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के महासचिव धर्माध्यक्ष थेओदोर मसकरेनहास ने कहा,″वे "महान व्यक्ति" हैं, जिन्होंने "अपनी सादगी तथा नम्रता से कलीसिया और विश्व को मंत्रमुग्ध किया और दुनिया में शांति लाने हेतु प्रबल प्रयास किया। उन्होंने कलीसिया के साथ-साथ पूरी मानवता के लिए बहुत सारे आशीर्वाद लाए।″  

धर्माध्यक्ष मसकरेनहास के कहा कि संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने अपनी शिक्षा और उदाहरण द्वारा विश्वव्यापी कलीसिया के लिए बहुत बड़ा योगदान दिया है। "उन्होंने प्रेरणात्मक अपीलों के माध्यम से लोगों को क्षेत्रों, भाषाओं और संस्कृतिक सीमाओं से उपर उठने हेतु प्रभावित किया और दुनिया में विश्वास और शांति के लिए नियमित रूप से प्रार्थना का निवेदन किया।" संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें की प्रशंसा करते हुए धर्माध्यक्ष मसकरेनहास ने कहा कि उनकी नम्रता और सौजन्यता ने दुनिया भर के लोगों को छू लिया है। उन्होंने जो उपदेश दिया उसे अपने जीवन में पालन किया। धर्माध्यक्ष मसकरेनहास याद करते हैं कि सन् 2011 में पापा बेनेदिक्त ने भारतीय धर्माध्यक्षों के दल को गरीबों के दोस्त बने रहने का परामर्श दिया और भारतीयों के लिए कलासिया की सेवा जारी रखने का वचन दिया है।

संत पापा फ्राँसिस ने 12 अप्रैल को ही अपने पूर्ववर्ती परमाध्यक्ष बेनेदिक्त सोलहवें से मुलाकात कर 90 वे जन्म दिन की शुभकामनाएं दी। संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें वाटिकन स्थित ‘मातेर एक्लेसिया’ मठ में रहते हैं।

वाटिकन डाक टिकट और सिक्का ऑफिस ने भी संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें के जन्मदिन के पहले ही उन्हें शुभकामनाएं दी और इस अवसर पर लगभग 2,000 वर्षों तक कलीसिया के जीवन में महत्वपूर्ण घटनाओं को चिन्हित करते हुए टिकटों को जारी किया गया था। एक डाक टिकट में रोजरी माला प्रार्थना करते हुए सेवानिवृत्त संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें की तस्वीर है।








All the contents on this site are copyrighted ©.