2017-04-11 16:03:00

संत पापा ने बम्बिनो जेसु बाल चिकित्सा केंद्र के बच्चों से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 11 अप्रैल 2017 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने सोमवार 10 अप्रैल को रोम स्थित पौल षष्ठम के लघु सभागार में बाल चिकित्सा केंद्र ‘बम्बिनो जेसु’ अस्पताल में भर्ती बीमार बच्चों के एक दल से मुलाकात की। बच्चों के साथ उनके माता-पिता एवं चिकित्सक भी उपस्थित थे।

मुलाकात में बच्चों के साथ फोटो खिचाने के बाद संत पापा ने एक पत्र पढ़ा जिसमें लिखा था, ″प्यारे संत पापा फ्राँसिस, हमारे साथ मुलाकात करने के लिए धन्यवाद, हम यहाँ आकर खुश हैं क्योंकि आपने हमें भविष्य के लिए आशा तथा साहस प्रदान किया है। हम आपको प्यार करते हैं धन्यवाद। बम्बिनो जेसु के बच्चे।″

संत पापा ने बच्चों को धन्यवाद दिया तथा वहाँ उपस्थित सभी को सम्बोधित कर कहा, ″आप प्रत्येक की एक कहानी है, न केवल बीमार बच्चों की किन्तु चिकित्सक, नर्स, परिवार के सदस्य एवं जो कोई मुलाकात करने आते हैं सभी का। मैं आप लोगों से दो चीज कहना चाहता हूँ।″

उन्होंने दो माह पहले 15 दिसम्बर को डॉ. एनोक से मुलाकात की थी। यह मुलाकात उन्हें इसलिए प्रभावित की क्योंकि डॉ. एनोक सभी बच्चों के नाम जानते थे। संत पापा को वहाँ अस्पताल नहीं किन्तु परिवार जैसा अनुभव हुआ था। संत पापा ने कहा कि व्यक्ति को नाम लेकर पुकारा जाना बहुत महत्वपूर्ण है।  

संत पापा ने दूसरी महत्वपूर्ण बात, बच्चों के साथ स्नेह पूर्ण बर्ताव को कहा। उन्होंने कहा कि इस मुलाकात में जब बच्चे कैमरा के सामने संकोच महसूस कर रहे थे तो निदेशक ने बड़े प्यार से उन्हें प्रोत्साहन देते हुए फोटो खिचवाने हेतु तैयार किया। संत पापा ने कहा कि यह एक परिवार के लिए अच्छा गुण है।

संत पापा ने अस्पताल में पारिवारिक वातावरण बनाने के लिए पूरे बम्बिनो जेसु परिवार को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, ″मैं बम्बिनो जेसु अस्पताल को धन्यवाद देना चाहता हूँ क्योंकि यहाँ एक मानवता का साक्ष्य है। चूँकि यह एक काथलिक अस्पताल है, संत पापा ने सलाह देते हुए कहा कि काथलिक अस्पताल होने के नाते इसे सबसे पहले मानवीय होना चाहिए। उन्होंने उनकी मानवीय भावनाओं की सराहना करते हुए उसमें आगे बढ़ने एवं विनम्र बनने की सलाह दी।   








All the contents on this site are copyrighted ©.