2017-04-10 16:25:00

मिस्र हमले पर धर्माध्यक्षीय सम्मेलनों और काथलिक संगठनों की प्रतिक्रिया


वाटिकन सिटी, सोमवार,10 अप्रैल (वीआर सेदोक) : मिस्र में कल 9 अप्रैल खजूर रविवार को दो कॉप्टिक गिरजाघरों में ख्रीस्तीयों पर हुए हमले पर संयुक्त राज्य के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन, इंग्लैंड और वेल्स के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन, जर्मनी के धर्माध्यक्षीय सम्मेलन और काथलिक संगठनों जैसे कलीसियाओं के विश्व संगठन, इंग्लैंड के काथलिक नेताओं और ‘आवश्यकता में कलीसियाओं की सहायता’ संगठन ने अपनी प्रतिक्रिया प्रकट की है।

 अलेक्जेंड्रिया की लैटिन रीति के प्रेरितिक प्रतिधर्माध्यक्ष अदेल जाकी ने भावना भरे शब्दों में कहा, ″यह एक त्रासदी है। इस तरह के तथ्यों के लिए कोई शब्द नहीं हैं केवल प्रार्थना और आशा के साथ इसका सामना करना है।" ये हमले ख्रीस्तीयों और देश की एकता के खिलाफ हैं। ये हमले उस समय हो रहे हैं जब अल्पसंख्यक ख्रीस्तीय संत पापा फ्राँसिस का बड़ी उत्सुकता से इन्तजार कर रहे हैं। गुईजेह  के सेवानिवृत कॉप्टिक काथलिक धर्माध्यक्ष अंतोनियो अजीज मीना ने कहा कि राजनीतिक और धार्मिक नेताओं को इस तरह की स्थिति से बचने हेतु पूरा प्रयास करना चाहिए। इस महीने के अंत में संत पापा फ्राँसिस की यात्रा के बारे में उन्होंने कहा कि वे आश्वस्त हैं कि संत पापा की यात्रा में कोई बाधा या खतरा नहीं होगी क्योंकि उनकी सुरक्षा के लिए कड़ी व्यवस्था की जाएगी।

कलीसियाओं के विश्व संगठन ने मिस्र में गिरजाघरों पर आतंकी हमलों की निंदा की और हिंसा के अंत के लिए अपील की है। कलीसियाओं के विश्व संगठन महासचिव डॉक्टर ओलाव फिक्के टीवीट हमले के शिकार लोगों, घायलों और उनके परिवार वालों के प्रति अपना गहरी संवेदना प्रकट की है। उन्होंने इस प्रकार की कठिन विपत्तियों में मिस्रवासियों को साहस और एकजुट रहने हेतु प्रोत्साहित किया।

संयुक्त राज्य के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष कार्डिनल दानिएल दिनार्दो ने खजूर रविवार के दिन शांतिपूर्वक धार्मिक समारोह में भाग लेने वालों पर दो आतंकी हमलों की निंदा की है। उन्होंने इस हादसे में मारे गये लोगों और प्रियजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की तथा घायलों के यथाशीघ्र स्वस्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना की है।

उन्होंने कहा कि वे भी संत पापा फ्राँसिस द्वारा उन लोगों के मनपरिवर्तन हेतु प्रार्थना में शामिल हैं जो आतंकवाद, हिंसा और मृत्यु की बुवाई कर रहे हैं और जो लोग हथियार बनाते और व्यापार करते हैं। ″ शांति के राजकुमार हमें भरोसा दिलाते हैं कि आतंक का अंधेरा पुनरुत्थान के प्रकाश का सामना नहीं कर सकता "

इंग्लैंड में काथलिक नेताओं ने मिस्र में दो कॉप्टिक गिरजाघरों में घातक विस्फोट के बाद कॉप्टिक समुदाय के लिए प्रार्थना की और उन्होंने हार्दिक संवेदना प्रकट की। इंग्लैंड और वेल्स के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष कार्डिनल विंसेन्ट निकोलास ने कहा, "हमने ग्रेट ब्रिटेन में कॉप्टिक ऑर्थोडोक्स कलीसिया के धर्माध्यक्ष एग्जालोस को अपनी प्रार्थनाओं का आश्वासन और समर्थन का संदेश भेजा है।″








All the contents on this site are copyrighted ©.