2017-04-07 12:11:00

रोम में तस्करी और वेश्यावृत्ति के खिलाफ क्रूस रास्ता


रोम, शुक्रवार, 07 अप्रैल सन् 2017 (सेदोक): रोम शहर में शुक्रवार को मानव तस्करी और वेश्यावृत्ति के खिलाफ क्रूस रास्ते का आयोजन किया गया है। रोम स्थित सन्त पापा जॉन 23 वें को समर्पित संगठन के तत्वाधान में आयोजित क्रूस रास्ते की विनती का पाठ गरबातेल्ला क्षेत्र से शुरु होगा तथा सात मुकामों पर क्रूस रास्ते की विनती एवं मनन-चिन्तन के उपरान्त रोम के सान्ता फ्रान्चेस्का महागिरजाघर में समाप्त होगा।

क्रूस रास्ते से पूर्व वाटिकन द्वारा प्रकाशित एक विज्ञप्ति में बताया गया कि केवल इटली में ही कम से कम एक लाख किशोरियाँ एवं महिलाएं वेश्यावृत्ति के बाध्य की जाती हैं। इनकी उम्र 15 से 20 वर्ष की है तथा इनमें से अधिकांश नाईजिरिया, रोमानिया, अल्बानिया, चीन तथा दक्षिण अमरीका की हैं।

इस बात की ओर ध्यान आकर्षित कराया गया कि इन महिलाओं को, नौकरी एवं बेहतर जीवन का लालच देकर, इनके देशों से इटली में लाया जाता है तथा इन्हें बलात वेश्यावृत्ति में लगाया जाता है। "क्रूस पर चढ़ाई गई महिलाओं के लिये" शीर्षक से आयोजित, इस वर्ष, पवित्र क्रूस मार्ग की विनती के पाठ को, विश्व की समस्त शोषित महिलाओं के प्रति समर्पित रखा गया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.