2017-04-06 15:51:00

मिलान की सफल यात्रा पर संत पापा का आभार


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 6 अप्रैल 2017 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने मिलान के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल अंजेलो स्कोला को एक पत्र प्रेषित कर मिलान में अपनी प्रेरितिक यात्रा के दौरान एम्ब्रोसियाई विश्वासियों द्वारा उनके सहर्ष स्वागत हेतु धन्यवाद दिया।

31 मार्च को निर्गत पत्र में उन्होंने लिखा, ″मैं आपको, सभी पुरोहितों, धर्मसमाजियों तथा समस्त धर्मप्रांतीय समुदाय को अपनी सौहार्दपूर्ण सराहना व्यक्त करता हूँ।″  

उन्होंने कहा, ″मैं उस भावना के लिए कृतज्ञता अर्पित करता हूँ जिनको मैंने विभिन्न मुलाक़ातों में अनुभव किया, साथ ही साथ, इस आयोजन के लिए धन्यवादी हूँ जिसने सभी के लिए, खासकर, युवा और किशोर लोगों को अपने आनन्द एवं सजीवता को प्रकट करने का अवसर प्रदान किया।

संत पापा ने उन सभी लोगों को भी विशेष धन्यवाद दिया जिन्होंने प्रार्थना के अविस्मरणीय दिवस, संवाद एवं समारोह को सफल बनाने हेतु अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने मिलान की विभिन्न कलीसियाई समुदायों द्वारा संत पेत्रुस के उत्तराधिकारी के रूप में उन्हें सम्मान दिये जाने को कलीसिया के प्रति प्रेम का चिन्ह कहा।

पत्र में संत पापा ने मिलान के काथलिक समुदाय को प्रोत्साहन दिया कि वे इस यात्रा में लगातार सभी परिस्थितियों में सुसमाचार के आनन्द का साक्ष्य देते हुए आगे बढ़ते रहें तथा उन्हें अपना प्रेरितिक आशीर्वाद दिया।    








All the contents on this site are copyrighted ©.