2017-04-05 16:19:00

संत पापा फ्राँसिस ने ब्रिटेन के काथलिक और मुस्लिम नेताओं से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, बुधवार, 5 अप्रैल 2017 (वीआर सेदोक) : वाटिकन के संत पापा पौल छठे सभागार में संत पापा फ्राँसिस ने ग्रेट ब्रिटेन स्थित वेस्टमिंस्टर के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल विन्सेंट निकोलास और मुस्लिम नेताओं के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की जो ग्रेट ब्रिटेन के विभिन्न धार्मिक समुदायों के बीच आपसी गहरे संबंधों को उजागर करने के लिए आये हैं।

 संत पापा ने उनका स्वागत करते हुए कहा, ″ मुझे यह कहते खुशी होती है कि मानवता के बीच हमारा महत्वपूर्ण काम है उन्हें सुनना। उन्हें उत्तर देने में जल्दबाजी न करना, पर धीरज के साथ सुनना। भाई या बहन की बातों को स्वीकार करना, उसपर विचार करने के बाद ही अपने विचारों को प्रकट करना। सुनने की क्षमता रखना आज बहुत महत्वपूर्ण हो गई है। यह बड़ी दिलचस्प बात है कि सुनने में सक्षम व्यक्ति जोर से या दूसरों पर झल्लाकर बात नहीं करते परंतु कम आवाज में शांत होकर बातें करते हैं और सभी उनकी बातों को सुनते हैं। भाइयों के बीच,  हम सब को बात करने और सुनने की जरूरत है। पहले सुनें तब बातें करें। जब हम शांति से और धीरे-धीरे बात करते हैं तो एक साथ मिलकर आगे बढ़ते हैं।″

अंत में संत पापा ने धन्यवाद देते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।  








All the contents on this site are copyrighted ©.