2017-04-05 16:06:00

संत पापा फ्राँसिस ने ब्रिटिश राजकुमार चार्ल्स और कमिला से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, बुधवार, 5 अप्रैल 2017 (वीआर सेदोक) :  संत पापा फ्राँसिस ने मंगलवार 4 अप्रैल को ब्रिटिश सिंहासन के उत्तराधिकारी राजकुमार चार्ल्स और उनकी पत्नी कमिला के साथ मुलाकात की।

 परमधर्मपीठ के लिए ब्रिटिश दूतावास के एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार वाटिकन के संत पापा पौल छठे सभागार में संत पापा फ्राँसिस ने राजकुमार चार्ल्स और उनकी पत्नी कमिला से मुलाकात की।  आधे घंटे की निजी बैठक कथित तौर पर सुगम और अनौपचारिक थी। उन्होंने उपहारों का आदान-प्रदान भी किया। संत पापा ने शाही दंपति को कांस्य की एक जैतून शाखा तथा अपनी तीन प्रमुख दस्तावेजों ‘लौदातो सी’ ‘एवांजली गौदियुम’ और ‘अमोरिस लेतित्सिया’ की प्रतियां दी।

प्रिंस चार्ल्स ने संत पापा फ्रँसिस को गरीब और बेघर लोगों के बीच बांटने के लिए हाइग्राव के शाही खाद्यान की टोकरियाँ उपहार में दी। प्रिंस चार्ल्स के लिए यह चौथी वाटिकन यात्रा है पर संत पापा फ्राँसिस के साथ उनकी यह पहली मुलाकात है।

प्रिंस चार्ल्स ने राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो परोलीन से मुलाकात की। शाही दम्पति को वाटिकन पुस्तकालय और गुप्त अभिलेखागार में संरक्षित कुछ अनमोल ऐतिहासिक दस्तावेजों को देखने का अवसर मिला। इन में सन् 1587 में स्कॉट्स की रानी मेरी का देशद्रोह के लिए निष्कासन से पहले लिखा हुआ अंतिम पत्र, संत पापा पॉल चतुर्थ का अंग्रेजी सुधारक नेताओं में से एक महाधर्माध्यक्ष थोमस क्रानमैर को लिखित दंडादेश, रोम में अपने राजदूत की नियुक्ति को मंजूरी देते हुए राजा चार्ल्स प्रथम के पत्र भी शामिल हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.