2017-04-04 15:04:00

सीरिया के नये परिवारों का वाटिकन में स्वागत


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 4 अप्रैल 2017 (वीआर अंग्रेजी): वाटिकन ने सीरिया के तीन नये परिवारों का स्वागत किया तथा उन्हें शरण प्रदान की, जो संघर्ष और उत्पीड़न से बचने वालों के लिए साधन उपलब्ध कराने और आशा की एक नई जिंदगी प्रदान करने हेतु एक निरंतर प्रयास का भाग है।

मिली जानकारी के अनुसार वाटिकन में 3 अप्रैल को कुल 13 व्यक्ति का स्वागत किया गया। उन्हें वाटिकन के उस अपार्टमेंट में रखा गया है जो अन्य शरणार्थियों के स्थायी आवास में प्रस्थान करने पर रिक्त था।  

वाटिकन प्रेस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार ये परिवार ख्रीस्तीय विश्वास के कारण हिंसा एवं भेदभाव से भागकर मार्च महीने में इटली पहुँचे हैं। 

पहले परिवार में माँ, दो बच्चे, दादी, चाची एवं उनके साथ रहने वाली एक सिरियाई महिला हैं।

दूसरे परिवार में एक युवा दम्पति अपने एक बालक शिशु के साथ है। माँ को इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने अपहरण कर कई महीनों तक अपने कब्जे में रखा था।

तीसरे परिवार ने 2016 के फरवरी माह में इटली में पाँव रखी थी जिसमें माता-पिता एवं दो बच्चे हैं उन दोनों बच्चों में से एक गंभीर रूप से बीमार है। दो बच्चे स्कूल जाते हैं तथा उनकी माता सांस्कृतिक मध्यस्थों के लिए यूनिवर्सिटी कोर्स में भाग ले रही है। 

इन सभी शरणार्थियों को संत इजिदो समुदाय, इटली में फेडेरेशन ऑफ एवनजेलिकल कलीसियाएँ एवं वाल्देशियन टेबल की सहायता से ‘मानवीय गलियारे’ (ह्यूमनिटेरियन कोरिडोर) के तहत सुरक्षित इटली पहुँचाया गया है।

यह परियोजना संत पापा के उस आह्वान का प्रत्युत्तर है जिसको उन्होंने 6 सितम्बर 2015 को देवदूत प्रार्थना के दौरान किया था, जब उन्होंने पल्लियों, धर्मसमाजी समुदायों तथा यूरोप के पवित्र स्थलों में, विस्थापित परिवारों को स्वीकार करने का आग्रह किया था।

संत पापा ने कहा था, ″युद्ध और भूख का सामना करते हुए हज़ारों शरणार्थी, आशा भरे जीवन की तलाश में मृत्यु से भागने का प्रयास कर रहे। सुसमाचार हमें उन छोटे एवं परित्यक्त लोगों के पड़ोसी बनने का निमंत्रण देता है कि हम उन्हें ठोस आशा प्रदान कर सकें।"

‘ह्यूमानिटेरियन कोरिडोर’ के तहत अब तक 70 परिवारों के कुल 145 लोगों को शरण प्रदान किया जा चुका है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.