2017-04-03 16:26:00

संत पापा द्वारा कोलंबिया, कांगो, वेनेजुएला और पराग्वे के लिए प्रार्थना की अपील


कापरी, सोमवार, 3 अप्रैल 2017 ( वीआर सेदोक) :  संत पापा फ्राँसिस ने रविवार 2 अप्रैल को उत्तरी इटली के कापरी शहर की एक दिवसीय यात्रा के दौरान मीरानदोला शहीद प्रांगण में यूखारिस्त समारोह के उपरांत देवदूत की प्रार्थना का पाठ किया। इसके उपरांत संत पापा ने कोलंबिया, डीआरसी, वेनेजुएला और पराग्वे के लिए प्रार्थना अपील की।

संत पापा ने कोलंबिया के मोकोआ शहर में हुए एक विशाल भूस्खलन की त्रासदी के शिकार 254 लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की। संत पापा पीड़ितों के लिए प्रार्थना और इस दुःख का घड़ी में पीड़ितों के प्रियजनों के प्रति आध्यात्मिक सामीप्य का आश्वासन दिया।

संत पापा ने राहत कार्य में संलग्न और पीड़ितों की सहायता में लगे सभी लोगों के धन्यवाद दिया। 

संत पापा ने कांगो गणराज्य के कसाई क्षेत्र के संघर्ष में फंसे लोगों को भी याद किया जहाँ सशस्त्र संघर्ष से बहुतों की मौत हो गई और अनेक लोगों को विस्थापित होना पड़ रहा है।

संत पापा ने देश में शांति हेतु प्रार्थना की अपील की। विश्वासियों को प्रार्थना करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा, ″आइये हम इन अपराधों के जिम्मेदार लोगों के लिए प्रार्थना करें जिससे कि वे घृणा और हिंसा की गुलामी से मुक्त हो सकें। क्योंकि घृणा और हिंसा हमेशा विनाशकारी होते हैं।"

संत पापा ने कहा कि कांगो गणराज्य की हिंसा ने कलीसिया के सदस्यों और कलीसिया  द्वारा संचालित संस्थानों जैसे अस्पतालों और स्कूलों को भी प्रभावित किया है।

अंत में संत पापा ने वेनेजुएला और पराग्वे में सामाजिक-राजनीतिक उथलपुथल से उत्पन्न संकट की ओर ध्यान केंद्रित करते हुए कहा, "मैं वेनेजुएला और पराग्वे के लोगों के लिए प्रार्थना करता हूँ वे मेरे लिए बहुत प्रिय हैं।″  संत पापा ने सभी को हर तरह की हिंसा से बचने तथा राजनीतिक समाधान की खोज में धैर्य वने रहने के लिए आमंत्रित किया।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.