2017-04-03 16:18:00

मिरानदोला में भूकम्प प्रभावित लोगों को संत पापा का संदेश


कारपी, सोमवार, 3 अप्रैल 2017 ( वीआर सेदोक) :  संत पापा फ्राँसिस ने रविवार 2 अप्रैल को उत्तरी इटली के कापरी शहर की एक दिवसीय यात्रा के दौरान अपराहन में मीरानदोला के महागिरजाधर का दर्शन करने गये जहाँ शहर के मेयर डॉक्टर माइनो बेनात्ती और पल्ली पुरोहित डॉन फ्लावियो सेगालिना ने संत पापा का स्वागत किया। संत पापा ने सन् 2012 में आए भूकम्प की वजह से धराशायी महागिरजाघर के प्रांगण में भूकम्प से प्रभावित लोगों को संबोधित किया।

 संत पापा ने कहा, ″ आपका यह शहर जो मई 2012 के भूकम्प के विनाश का चिन्ह अभी भी धारण किये हुए है, मैं आपको और अन्य स्थानों के निवासियों का आलिंगन करना चाहता हूँ जो भूकम्प के शिकार और इससे प्रभावित हुए हैं। सन् 2012 में भूकम्प के कुछ दिनों बाद पूर्वाधिकारी संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें पूरी कलीसिया की ओर से आप लोगों के दुःखों को बांटने और सांत्वाना देने यहाँ आये थे। आज मैं आपके बीच पूरी कलीसिया की ओर से स्नेह को मजबूत करने आया हूँ। मैं आप सबको अपना आध्यात्मिक सामीप्य प्रकट करता हूँ तथा भूकम्प से धराशायी गिरजाघर के पुनरनिर्माण हेतु प्रोत्साहन देता हूँ।″

संत पापा ने धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष फ्राँचेस्को कवीना, पल्ली पुरोहित, अन्य पुरोहितों, शहर के महापौर और अन्य अधिकारियों को सौहार्दपूर्ण अभिवादन किया और भूकम्प पीड़ित क्षेत्र के सामुदायिक जीवन के पुनरुद्धार हेतु कार्यरत सिविल सुरक्षाकर्मियों, स्वयंसेवकों के गतिविधियों की पुनः एकबार सराहना की।

संत पापा ने कहा , ″मैं अच्छी तरह जानता हूँ कि भूकंप ने इस भूमि की मानवीय और संस्कृतिक विरासत को प्रभावित किया है। आपको अनेक असुविधाओं का सामना करना पड़ा है। आपके मकान, गिरजाधर और अन्य स्मारकों को भूकंप ने ध्वस्त कर दिया है। आप लोगों को अभी भी अपने परिजनों को खोने का दुःख है।

भूकंप के बाद के दिनों में परिस्थिति का मुकाबला करने के लिए आपने बड़ी कुशलता और धीरज की गवाही का प्रदर्शन किया है। दर्दनाक घटनाओं और सबसे कठिन परिस्थितियों में भी आपने पिता ईश्वर की रहस्यमय उपस्थिति को स्वीकार किया और उनके प्रेम को पहचाना है।

संत पापा ने कहा, ″ आप आशा और धैर्य के साथ पुनर्निर्माण कार्यों में लगे रहें। एतिहासिक केन्द्र और ऐतिहासिक स्मृति के स्थानों का पुनर्निर्माण सामाजिक और कलीसियाई जीवन के लिए आवश्यक है मैं यकीन करता हूँ कि सबकी भलाई के लिए इन सब कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने में आप सबका सहयोग रहेगा।″

संत पापा ने कहा, ″ आपके सामने विश्वास और परंपरा का स्थान यह गिरजाघर भूकम्प के कारण पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। आपके साथ भूकम्प पीड़ितों तथा उनके परिजनों और जो लोग अभी भी अनिश्चित स्थितियों में रहते हैं, सभी के लिए प्रार्थना करता हूँ कि प्रभु आप सभी को अपना सहारा प्रदान करें।″

दो सप्ताह बाद हम पास्का पर्व मनाएंगे। जी उठे प्रभु येसु पुनरनिर्माण कार्यों को पूरा करने में आपका सहारा बनें। आपको आशावान बनाये। माता मरिया और आपके रक्षक संतों की मध्यस्ता से आप सुरक्षित अपने कामों को पूरा कर सकें।  








All the contents on this site are copyrighted ©.