2017-04-01 15:34:00

संत पापा ने नेत्रहीन लोगों के लिए स्थापित केंद्र का दौरा किया


वाटिकन सिटी, शनिवार, 1 अप्रैल 2017 (वीआर अंग्रेजी): संत पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार 31 मार्च को रोम स्थित नेत्रहीन लोगों के लिए स्थापित एक केंद्र सवोईया के संत अलेस्सिनो मर्ग्रीता का दौरा किया जो करुणा की जयन्ती वर्ष में दया के कार्यों का एक अंश था। 

नेत्रहीन केंद्र वाटिकन के करीब है तथा जहाँ 37 वयस्क एवं वयोवृद्ध लोगों की देखभाल की जाती है। केंद्र के द्वारा दृष्टि दोष वाले 50 बच्चों को भी सेवा प्रदान की जाती है। 

नेत्रहीनों के साथ मुलाकात करने के साथ-साथ संत पापा ने वहाँ के मेडिकल कर्मचारियों, स्वयंसेवकों तथा वहाँ रहने वाले अन्य लोगों से भी मुलाकात की। उन्होंने केंद्र को दान दिया तथा प्रार्थनालय के आतिथ्यों की पुस्तिका में हस्ताक्षर भी किये। 








All the contents on this site are copyrighted ©.