2017-03-31 12:15:00

पीटर्स पेन्स अब सोशल नेटवर्क साईट्स पर


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 31 मार्च 2017 (सेदोक): सम्पूर्ण विश्व के लोग अब ट्वीटर (@ ओबोलुस इएन तथा इन्स्टाग्राम जैसी सोशल नेटवर्क साईट्स के माध्यम से सीधे पीटर पेंस ऑफिस अर्थात् सन्त पापा के उदारता कार्यों सम्बन्धी कार्यालय से जुड़ सकते हैं।

वाटिकन ने गुरुवार को एक विज्ञप्ति प्रकाशित कर बताया कि नवम्बर 2016 में एक वेबसाइट के सफल प्रक्षेपण के बाद, समस्त विश्व के काथलिकों एवं ज़रूरतमन्दों की सहायता को तैयार सभी लोगों के साथ सही एवं पारदर्शी तरीके से जुड़ने हेतु वाटिकन के उक्त कार्यालय ने अंग्रेजी, इताली तथा स्पानी भाषाओं में नए खातों को लॉन्च किया है।

सन्त पापा फ्राँसिस के सन्देश जो पीटर्स पेन्स ऑफिस की वेबसाईट पर पहले से ही प्रकाशित किये जाते रहे हैं अब ट्वीटर एवं इन्सटेग्राम पर दैनिक तौर पर पेस्ट किये जायेंगे। परमधर्मपीठ की अन्य कल्याणकारी योजनाओं तथा उनके लिये एकत्र अनुदान के बारे में इनसे जानकारी प्राप्त की जा सकेगी।

काथलिक कलीसिया के परमाध्यक्ष का पीटर्स पेन्स ऑफिस सम्पूर्ण विश्व में व्याप्त छोटी-बड़ी योजनाओं को समर्थन देने के लिये वचनबद्ध है जिसमें केन्द्रीय अफ्रीकी गणतंत्र के बांगुई में बाल चिकित्सालय तथा जॉर्डन में प्रथम काथलिक विश्वविद्यालय की स्थापना करने की योजना भी शामिल है।








All the contents on this site are copyrighted ©.