2017-03-29 16:23:00

संत पापा फ्राँसिस ने इराकी लोगों के लिए प्रार्थना की अपील को दुहराया


वाटिकन सिटी, बुधवार 29 मार्च, 2017 (सेदोक) : संत पापा फ्राँसिस ने इराक के लोगों के लिए प्रार्थना की मांग की है और मोसुल में एक जरूरी एवं महत्वपूर्ण दायित्व के रूप में नागरिक सुरक्षा बलों की पूरी संलग्नता की अपील की है।

संत पापा ने बुधवारीय आमदर्शन समारोह के अंत में संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में उपस्थित इराकी पर्यवेक्षी बोर्ड के एक प्रतिनिधिमंडल से अपील की। अंतरधार्मिक दल के साथ अंतरधार्मिक वार्ता हेतु बनी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल जॉन-लूईस पियेर्रे तौरान भी उपस्थित थे

संत पापा ने कहा, ″ ईराक देश की संपन्नता उसकी एकता में अनेकता, संघ में शक्ति और सद्भाव में समृद्धि के इस मोसाइक में निहित है।″ उन्होंने अंतर-धार्मिक सद्भाव की ओर प्रयासों को प्रोत्साहित किया ।

संत पापा ने कहा,″ मैं आप सभी को प्रार्थना करने के लिए आमंत्रित करता हूँ कि इराक में विभिन्न जातियों और धार्मिक समुदायों के बीच शांति, एकता, सुलह और सद्भाव में समृद्धि कायम हो सके।″

उन्होंने कहा, ″मेरा ध्यान पश्चिमी मोसुल के लोगों की ओर जाता है जो युद्ध में फँसे हैं और जिन्हें सुरक्षा की खोज में अपना स्थान छोड़ने हेतु मज़बूर होना पड़ रहा है। मैं अपनी प्रार्थना और आध्यात्मिक सामीप्य द्वारा उनकी पीड़ा में सहभागी हूँ और मैं नागरिक सुरक्षा बलों से पुनः अपील करता हूँ कि वे पूरी शक्ति से लोगों की सुरक्षा करें।″








All the contents on this site are copyrighted ©.