2017-03-29 16:14:00

बार्सिलोना में यूरोपीय संगोष्ठी प्रतिभागियों के लिए संत पापा फ्राँसिस का संदेश


वाटिकन सिटी, बुधवार 29 मार्च, 2017 (सेदोक) : संत पापा फ्राँसिस ने युवाओं को बढ़ावा देने हेतु यूरोपीय संगोष्ठी में भाग लेने वालों के लिए संदेश भेजा है जो 28 से 31 मार्च तक स्पेन के  वार्सिलोना में ″ख्रीस्त के बुलावे का स्वेच्छापूर्वक जवाब देने हेतु युवाओं को बढ़ावा″ विषय पर यूरोपीय धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की परिषद द्वारा आयोजित की गई है।

संत पापा की ओर से राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन ने बार्सिलोना के महाधर्माध्यक्ष य़ुआन होसे ओमेला को संबोधित करते हुए संदेश में लिखा कि संत पापा बार्सिलोना के महाधर्माध्यक्ष ओमेला और युवाओं को बढ़ावा देने हेतु यूरोपीय संगोष्ठी में भाग लेने वालों का अभिवादन करते हैं। संत पापा उन्हें सुसमाचार प्रचार की चुनौतियों पर विचार वमर्श करने के लिए युवाओं को साथ देने हेतु प्रोत्साहित करते हैं जिससे कि मसीही परिवार के सदस्य के रुप में युवा संवाद और मुलाकात के माध्यम से सभी क्षेत्रों में सुसमाचार के आनंद के वाहक बन सकें।








All the contents on this site are copyrighted ©.