2017-03-27 15:33:00

संत पापा ने दृढ़ीकरण संस्कार प्राप्त युवाओं से मुलाकात की


मिलान, सोमवार, 27 मार्च 2017 (वी आर सेदोक) : संत पापा फ्राँसिस की एक दिवसीय प्रेरितिक यात्रा मिलान का अंतिम पड़ाव संत सीरो फुटबॉल स्टेडियम था। दिनभर की व्यस्तता के बावजूद संत पापा फ्राँसिस ने शाम को हाल ही में दृढ़ीकरण संस्कार प्राप्त युवाओं के साथ उनके माता-पिता, धर्म माता-पिता, धर्मशिक्षकों,  प्रचारकों और स्वंयसेवियों से मुलाकात की, जिनकी संख्या करीब 80,000 थी।

संत पापा ने वहाँ उपस्थित लोगों द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उत्तर में शिक्षा और गठन के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा एक अच्छा शिक्षक विद्यार्थियों के गुणों को बढ़ावा देने और उन्हें बेहतर बनाना जानता है। वह शिक्षण में दिल दिमाग और हाथ का प्रयोग करता है।

उन्होंने शिक्षकों को याद दिलाया कि बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलने, मस्ती करने और आराम करने की भी जरुरत होती है।

संत पापा ने मुलाकात के अंत में युवाओं से 'बदमाशी' न करने की जोरदार अपील करते हुए कहा, ″  आप बदमाशी की हर तरह की घटनाओं से सावधान रहें।″  उन्होंने वहाँ उपस्थित हजारों लड़के लड़कियों से एक क्षण मौन रहकर खुद से पूछने को कहा कि क्या उनके स्कूल में या समुदाय में कोई है जो किसी भी कारण से उन्हें चिढ़ाता है या खुद वे दूसरों को चिढ़ाते हैं और दूसरों के प्रति आक्रामक भी हैं। यह बदमाशी है। संत पापा ने कहा, ″आप प्रभु के सामने प्रण करें कि आप बदमाशी नहीं करेंगे और न ही दूसरों को बदमाशों के शिकार होने देंगे।″








All the contents on this site are copyrighted ©.