2017-03-22 15:06:00

वाटिकन द्वारा 'जल मूल्यों' पर सम्मेलन की मेजबानी


वाटिकन सिटी, बुधवार, 22 मार्च 2017 (वीआर सेदोक) : वाटिकन में बुधवार 22 मार्च को विश्व जल दिवस के अवसर पर "जल छाजन : एक प्यासी दुनिया के लिए जल की भरपाई" विषय पर एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है

संस्कृति संबंधी परमधरमपीठीय समति और रोम के क्लब ने सर्किल ऑफ ब्लू और पर्यावरण पर विश्व आर्थिक मंच परिषद के सहयोग से इस सम्मेलन का आयोजन किया है।

इस सम्मेलन में वाटिकन के शीर्ष अधिकारियों के साथ नीति निर्माताओं, शिक्षाविदों, और व्यापार जगत के नेतागण भाग ले रहा हैं तथा मानव जीवन के लिए पानी की उपयोगिता और जल की कमी को दूर करने के उपायों पर विचार विमर्श करेंगे।

परमधर्मपाठीय पुरातत्व समिति और संस्कृति संबंधी परमधरमपीठीय समति के अध्यक्ष कार्डिनल जॉनफ्रांको रवासी और वाटिकन के लिए विदेश सचिव महाधर्माध्यक्ष पौल रिचार्ड गल्लाघर उन लोगों में से हैं जो प्रस्तुत किये गये वक्तव्यों पर टिप्पणियाँ देंगे।

सर्वांगीण मानव विकास के प्रोत्साहन हेतु बनी परमधर्मपीठीय विभाग के अध्यक्ष कार्डिनल पीटर टर्कसन ″मानवता और जल का संबंध″ विषय पर अपना वक्तव्य पेश करेंगे।

संत पापा फ्राँसिस द्वारा अपने विश्व पत्र ″लौदातो सी″ में पर्यावरण और मानवता के बीच संबंध के बारे में उठाये गये प्रश्न का ठोस प्रत्युत्तर हेतु संस्कृति संबंधी परमधरमपीठीय समति ने सम्मेलन का आयोजन किया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.