2017-03-22 14:45:00

भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस का निर्धारण


वाटिकन रेडियो, बुधवार, 22 मार्च 2017 (सेदोक) : भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के युवा आयोग ने भारतीय काथलिक युवाओं के लिए राष्ट्रीय युवा दिवस निर्धारित किया है जो प्रतिवर्ष अगस्त महीने के प्रथम रविवार को मनाया जाएगा। भारत के सभी धर्मप्रांत के युवा एक साथ एकत्रित होंगे । विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर युवा अपने आध्यात्मिक विकास करेंगे। आयोग ने धर्मप्रांत के युवा अनुप्राणदाताओं के प्रशिक्षण की पहल की है जो 2017 और 2018 तक चलेगा।

 फीदेस को दिये बयान में भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के युवा आयोग के अध्यक्ष एवं जलंधर के धर्माध्यक्ष फ्रांको मुलाक्काल ने बताया कि मार्च के शुरु में आयोग ने युवा दिवस के लिए कार्यक्रम तैयार कर हर धर्मप्रांत में भेज दिया है।

30 जुलाई से 6 अगस्त तक सात दिवसीय एशियाई युवा दिवस

इस वर्ष एशियाई धर्माध्यक्षीय सम्मेलन द्वारा इन्डोनेशिया के जाकार्ता में 30 जुलाई से 6 अगस्त तक सात दिवसीय एशियाई युवा दिवस का आयोजन किया गया है जिसमें 29 देशों से करीब 3 हजार से अधिक इस सम्मेलन में भाग लेंगे। एशियाई युवा दिवस की विषय वस्तु है, ″एशियाई युवाओं का समारोह, बहुसंस्कृतिक एशिया में सुसमाचार को जीना। ″ एशिया के बहुधार्मिक और बहुसंस्कृतिक समाज में युवाओं का एक दूसरे के साथ मिलना और एकता की एक संस्कृति को बढ़ावा देना एशियाई युवा दिवस का उद्देश्य है।








All the contents on this site are copyrighted ©.