2017-03-17 16:05:00

विश्व के नेताओं से सीरिया में युद्ध विराम का आहृवान


वाटिकन रेडियो, शुक्रवार, 17 मार्च 2017 (वी आर) छः वर्षों से चली आ रही सीरिया में युद्ध की क्रूर स्थिति ने देश को निगल लिया है। सीरिया में ख्रीस्तीय सहायता सेवा की सलाहकार अधिकारिणी मैरेड कोलिन्स बतलाया कि विश्व ने नेताओं से आग्रह किया गया है कि वे सीरिया में युद्ध विराम हेतु पहल करें।

वाटिकन रेडियो की संवाददाता लीदिया ओकाने को दिये गये साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि देश में युद्ध की स्थिति के कारण लोगों का जन जीवन तार-तार हो गया है वे राजनीति स्थिति में सुधार के बदले अपने वर्तमान जीवन की गाड़ी को आगे बढ़ने हेतु चिंतित दिखते हैं। उन्होंने कहा, “देश में मानवीय जीवन निर्वाह की समस्याएँ निरंतर बनी हुई हैं जिन्हें युद्ध की स्थिति के कारण  नजरअंदाज किया जा रहा है।”

कोलिन्स ने कहा की आगामी महीना बूसेल्स में सीरिया और उनके प्रान्तों की सहायता पर एक सम्मेलन आयोजित किया जायेगा जिसके द्वारा हम आशा करते हैं कि काथलिक सहायता समूह युद्ध प्रभावित लोगों की सहायता हेतु और कुछ ठोस कदम उठा पायेंगे। उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि देश में कई दल हैं जो कई अन्तराष्ट्रीय समर्थकों के विरुद्ध लड़ाई में संलग्न हैं। उन्होंने कहा कि फिर भी देश के लोगों में आशा बनी हुई है और बुसेल्स का सम्मेलन उनकी आशों में खरा उतरने की कोशिश करेगा।

विदित हो की संयुक्त राष्ट्र के आकड़ों के अनुसार 13.5 मिलियन लोगों को मानवीय सहायता की जरूरत है जबकि 4.6 मिलियन लोग युद्ध की जटिल स्थित में अब तक पड़े हैं जिनके बीच नहीं पहुँचा जा सका है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.