2017-03-17 16:09:00

पुरोहितों का प्रशिक्षण एक साझा उत्तरदायित्व है, अक्करा के धर्माध्यक्ष


घाना, शुक्रवार, 17 मार्च 2017 (वीआर) पुरोहितों का उचित और समुच्चित प्रशिक्षण अभिभावकों, स्वयं धर्मबंधुओं और कलीसिया का एक साझा उत्तरदायित्व है उक्त बातें अक्करा के महाधर्माध्यक्ष चार्ल्स गब्रियेल पामर-बकले ने घाना के केप कोस्ट, संत पेत्रुस काथलिक गुरूकुल में “घाना की कलीसिया में पुरोहिताई की 60वीं वर्षगाँठ और अन्तराष्ट्रीय कलीसिया में उनकी जिम्मेदारी”  विषयवस्तु पर अपने संदेश के दौरान कही।

घाना के 60वीं स्वतंत्रता वर्षगाँठ के अवसर पर उन्होंने पुरोहिताई उम्मीदवार और लोकधर्मियों के समुदाय को अपने संदेश के दौरान कहा कि यह माता-पिता का प्रमुख उत्तरदायित्व है कि वे धर्मबंधुओं को अच्छी शिक्षा प्रदान करें, इसके साथ ही यह पुरोहिताई के उम्मीदवार का एक उत्तरदायित्व है कि वह अपने समुचित प्रशिक्षण का ध्यान रखते हुए अपने में समर्पित रहे जिससे वह सही अर्थ में ईश्वर के कार्यों का सच्चा प्रतिनिधि बन सके।

उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि ये माता-पिता हैं जो अपने बच्चों को सर्वप्रथम शिक्षा देते हैं जिन्हें समाज, राज्य और कलीसिया आगे चलकर निखारती है और अगवाई हेतु तैयार करती है। उन्होंने कहा कि हम पवित्र आत्मा के द्वारा संचालित किये जाते और पुरोहिताई, धर्मसमाजी या वैवाहिक जीवन जीने का चुनाव करते हैं। “एक साझा उत्तरदायित्व के रुप में यह फसल के स्वामी, ईश्वर से प्रार्थना के द्वारा शुरू होती है जो अपने मजदूरों को अपनी दाखबारी में कार्य करने हेतु भेजते हैं।”








All the contents on this site are copyrighted ©.