2017-03-16 16:24:00

संत पापा ने लेबनान के राष्ट्रपति से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 16 मार्च 2017 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने बृहस्पतिवार 16 मार्च को वाटिकन के प्रेरितिक प्रसाद में लेबनान के राष्ट्रपति माईकेल आवोन एवं उनकी पत्नी नादिया से मुलाकात की।

वाटिकन प्रेस वक्तव्य में बतलाया गया संत पापा एवं लेबनान के राष्ट्रपति के बीच मुलाकात सौहार्दपूर्ण रही।

वक्तव्य में कहा गया कि दोनों पक्षों ने परमधर्मपीठ एवं लेबनान के बीच द्विपक्षीय अच्छे संबंधों पर प्रकाश डाला तथा देश के जीवन हेतु कलीसिया की भूमिका को रेखांकित किया गया। साथ ही साथ सभी राजनैतिक दलों द्वारा राष्ट्रपति की रिक्ति को खत्म करने के प्रयासों के लिए संतोष व्यक्त किया गया तथा गौर किया गया कि विभिन्न जातीय और धार्मिक समुदायों के सदस्यों के बीच सार्वजनिक हित एवं राष्ट्र के विकास हेतु सहयोग की भावना में वृद्धि हुई है।

कहा गया कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर आज की स्थिति को देखते हुए संत पापा ने सीरियाई शरणार्थियों का स्वागत करने हेतु राष्ट्रपति को धन्यवाद दिया। उसके बाद सीरिया के मुद्दे पर बातें हुईं, जिसमें विशेष ध्यान संघर्ष का राजनीतिक समाधान हेतु अंतरराष्ट्रीय प्रयास पर दिया गया। इस बात की भी सराहना की गयी कि लेबनान ने कई शरणार्थियों का स्वागत किया है।

अंततः मुलाकात में कुछ स्थानीय मुद्दों तथा मध्यपूर्व में ईसाईयों की स्थिति एवं जारी संघर्ष पर विचार किया गया।

संत पापा से मुलाकात के पश्चात् लेबनान के राष्ट्रपति ने वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन एवं वाटिकन के विदेश सचिव पौल रिचर्ड गल्लाघेर से भी मुलाकात की।








All the contents on this site are copyrighted ©.