2017-03-13 16:25:00

मन-परिवर्तन के सच्चे रास्ते पर चलने हेतु प्रार्थना


वाटिकन सिटी, सोमवार, 13 मार्च 2017 (वीआर सेदोक): काथलिक कलीसिया में परमधर्माध्यक्ष के रूप में 4 साल पूरा करने पर 13 मार्च को, संत पापा फ्राँसिस ने पवित्र आत्मा से प्रार्थना की कि वे कलीसिया को मन-परिवर्तन के सच्चे रास्ते पर ले चलें।

उन्होंने सोमवार को एक ट्वीट संदेश प्रेषित कर लिखा, ″पवित्र आत्मा हमें मन-परिवर्तन के सच्चे रास्ते पर ले चले, ताकि हम ईश वचन के वरदान की खोज कर सकें।″

संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें के आकस्मिक इस्तीफा देने के पश्चात्, संत पापा फ्राँसिस 13 मार्च 2013 को काथलिक कलीसिया के परमाध्यक्ष चुने गये थे। वे लातिनी अमरीका के प्रथम संत पापा हैं। इन चार सालों में उन्होंने कलीसिया को कई चुनौतियाँ दी है तथा नवीनीकरण उसका आह्वान किया है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.