2017-03-10 15:45:00

कार्डिनल बरर्तेलो ने द्वारा घाना की यात्रा का समापन


वाटिकन रेडियो, शुक्रवार,10 मार्च 2017 (वीआर) वाटिकन राज्य संचलन हेतु गठित आयोग के  अधिकारी कार्डिनल जुसेप्पे बर्तोली ने घाना की प्रेरितिक यात्रा पूरी की जहाँ वे सन् 1987 से 1991 तक प्रेरितिक कार्यों के अधिकारी थे।

घाना का वाटिकन संग कूटनीति संबंध के 40वीं वर्षगाँठ और 06 मार्च को घाना की 60वीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्डिलन बर्तोली संत पापा फ्रांसिस द्वारा घाना हेतु विशेष धर्माधिकारी के रुप में नियुक्त किये गये थे। उन्होंने कहा, “मैं अपने में सम्मानित अनुभव करता हूँ, मुझे आप के साथ रहने में खुशी का अनुभव होता है क्योंकि घाना से मुझे प्रेम हैं। मैंने यहाँ प्रेरितिक अधिकारी के रुप में 25 वर्षों की एक लम्बी यात्रा की है।”

अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने घाना के पुनर्निर्माण के तरह घाना के पवित्र हृदय गिरजा घर में एक अन्तर ख्रीस्तीय एकता के आलवे एक अन्तरधार्मिक एकता प्रार्थना सभा में भाग लिया। इस प्रार्थना सभा में करीब एक हजार लोगों ने भाग लिया जिसमें गणतंत्र घाना के राष्ट्रपति के साथ संसद के प्रवक्ता, मुख्य न्यायाधीश, देश को मुख्य इम्माम, पराम्पगत नेताओं और अन्य ख्रीस्तीयों समुदाय के अगुवों ने भाग लिया।

कार्डिनल बरर्तेलो ने पवित्र आत्मा को समर्पित महागिरजाघर में धन्यवादी मिस्सा बलिदान का अनुष्ठान करते हुए स्वतंत्रता दिवस के परेड का भी लुफ्त उठाया जो काला सितारा के प्रांगण में आयोजित किया गया था।

धर्माध्याक्षीय कार्यालय में प्रेस विज्ञप्ति के दौरान घाना में प्रेरितिक कार्यों हेतु नियुक्त धर्माधिकारी और सुल्ची के तितुलार महाधर्माध्यक्ष जीयेन मारिये स्पीच ने घाना संचार माध्यमों को बतलाया कि धर्माध्याक्षीय कार्यालय देश में शांति कायम और विकास के कार्य को बढ़ावा देने हेतु सदैव तत्पर है।

इस दौरान घाना की सरकार ने इस बात का आश्वासन दिया वह वाटिकन से अपने संबंधों को मित्रतापूर्ण बनाने रखने में सहयोग करेगी जिससे देश में शक्तिशाली संस्थानों और अच्छी शासन व्यवस्था कायम की जा सकें।

घाना के धार्मिक मसलों के मंत्री सम्मुएल कोफी दजामेसी ने प्रतिज्ञा की कि घाना के नागरिकों में विश्वास की बढ़ोतरी हेतु वे वाटिकन से अपने कूटनीति संबंध को हर संभव मजबूत करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि वाटिकन से हमारा संबंध हम सभों की सामाजिक स्थिति को और अधिक स्थिरता और मजबूती प्रदान करेगी।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.