2017-03-08 16:19:00

ओड़िसा के काथलिक दम्पतियों के लिए विश्वास का उपहार


भुवनेश्वर, बुधवार, 8 मार्च 2017 (फीदेस) : फिलीपींस के दम्पति रामन और तेरेसिता संत्यागो काथलिक आंदोलन ″ख्रीस्त को समर्पित दम्पति″ के सदस्यों ने ओड़िसा स्थित खंडमाल जिले के बालीगुडा में आयोजित सभा का संचालन किया।  

सभा में 100 ख्रीस्तीय दम्पतियों ने भाग लिया। सभा की विषय वस्तु थी ″ आप जागते रहें, विश्वास में दृढ़ बने रहें और साहसी तथा सामर्थ बनें। आप जो भी करें, भ्रातृप्रेम से प्रेरित होकर करें।″ 1कुरिंथ अध्याय16, पद संख्या13-14।  

फिलीपीन दम्पति ने सभा में उपस्थित दम्पतियों को याद दिलाते हुए कहा, ″ख्रीस्त को समर्पित दम्पति″ हम सब एक परिपक्व प्रचारक के रुप में सुसमाचार का प्रचार करने और अपने जीवन से उसका साक्ष्य देने के लिए बुलाये गये हैं। जिस परिवार में लोग एक साथ प्रार्थना करते हैं वे एक साथ मिलकर रहते हैं।

एशिया में ″ख्रीस्त को समर्पित दम्पति″ आंदोलन के संयोजक रामन संत्यागो ने कहा, ″यह जानकर हम काफी प्रभावित हुए हैं कि बहुतों ने अपना काम छोड़कर इस सभा में भाग ले रहे हैं इससे यह प्रमाणित होता है कि वे ईश्वर के लिए प्यासे हैं।″

कटक-भुवनेश्वर के महाधर्माध्यक्ष जोन बारवा ने कहा, ″ हम अपने मेहमानों के आभारी हैं। उन्होंने कंधमाल के लोगों के विश्वास को मजबूत करने में मदद की है और गरीब बच्चों की शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है।″

″ख्रीस्त को समर्पित दम्पति″ एक काथलिक मूवमेंट है सन् 1981 में इसकी स्थापना मनिला में हई। सन् 1995 में इस संस्था को फिलीपींस की धर्माध्यक्षीय सम्मेलन द्वारा लोकधर्मियों की राष्ट्रीय संगठन के रुप में अनुमोदित किया गया और सन् 2000 में परमधर्मपीठ द्वारा लोकधर्मियों की अंतरराष्ट्रीय संगठन के रुप में मान्यता मिली। वर्तमान में यह मूवमेंट 110 देशों में सक्रीय है। यह संगठन गरीब और जरुरत मंद लोगों की शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण के लिए भी मदद करती है। वर्तमान में कंधमाल के 267 बच्चों की शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है।








All the contents on this site are copyrighted ©.