2017-03-06 15:00:00

आध्यात्मिक साधना हेतु संत पापा अरिच्चा में


रोम, सोमवार, 6 मार्च 2017 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने वाटिकन के परमधर्माध्यक्षीय रोमी कार्यालय के अन्य कर्मचारियों के साथ रविवार 5 मार्च को, रोम से बाहर अरिच्चा स्थित कासा देल दीवीनो मेयेस्त्रो आध्यात्मिक साधना केंद्र हेतु प्रस्थान किया। जहाँ वे सप्ताह भर एक आध्यात्मिक साधना में भाग लेंगे। 

वाटिकन रेडियो के लिण्डा बोर्दोनी ने कहा, ″संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में देवदूत प्रार्थना का पाठ करने के पश्चात् संत पापा ने स्वयं विश्वासियों को अपने वार्षिक आध्यात्मिक साधना का स्मरण दिलाया तथा उनसे अपने एवं अपने सहयोगियों के लिए प्रार्थना करने का आग्रह किया।″  

उन्होंने कहा कि इस समय को वे प्रार्थना, मनन-चिंतन तथा पवित्रतम संस्कार की आराधना में व्यतीत करेंगे।

इस आध्यात्मिक साधना के दौरान मति रचित सुसमाचार के अनुसार येसु के दुःखभोग, मृत्यु और पुनरुत्थान पर चिंतन केंद्रित किया जाएगा। आध्यात्मिक साधना का संचालन फ्राँसिसकन फादर जुलियो मिकेलिनी करेंगे।

गौरतलब है कि आध्यात्मिक साधना हर साल चालीसा काल के प्रथम सप्ताह में की जाती है तथा इस अवधि में संत पापा के सभी मुलाक़ातों समेत साप्ताहिक आमदर्शन समारोह स्थगित रहते हैं।

आध्यात्मिक साधना समाप्त कर संत पापा शुक्रवार को वाटिकन लौटेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.