2017-03-03 15:11:00

चालीसा काल में कलीसिया द्वारा विधवाओं, अक्षम और गरीबों की सेवा


पाकिस्तान, शुक्रवार, 3 अप्रैल 2017 (एशिया न्युज) चालीसा की पुण्य अवधि में पाकिस्तान की कलीसिया ने विधवाओं, गरीबों, बीमारों और अक्षम लोगों की सहायता करने का निर्णय लिया है।

देश के धार्मिक और जन सामान्य स्थलों पर उग्रवादी हमलों, कठिनाइयों और तनाव की स्थिति के बावजूद ख्रीस्तीय ने गरीबों और कठिनाइयों से जूझ रहे लोगों की मदद करने का बीड़ा उठाया है। सिन्धु प्रान्त, हैदराबाद के धर्माध्यक्ष शुर्खदीन समसोन ने कहा,“हमने करीबन 70 विधवाओं और उनके बच्चों की सेवा हेतु राशि जमा की है। चालीसा हमें देश की विकट परिस्थिति के बावजूद ख्रीस्त के करुणामय चेहरे को अपने भले कामों के द्वारा लोगों के सामने लाने का एक अवसर प्रदान करता है।” इस संदर्भ में उन्होंने पाकिस्तान से ख्रीस्तीयों का आहृवान करते हुए कहा, “मैं पूरे पाकिस्तान के ख्रीस्तीयों से अनुरोध करता हूँ कि वे पाकिस्तान में शांति व्यवस्था हेतु प्रार्थना करते हुए शुक्रवार को उपवास करें।”

लाहौर महाधर्मप्रान्त के पवित्र हृदय महागिरजाघर ने चालीस के दौरान पुण्य कार्यों की कड़ी में एक बस का प्रबंध किया है जिसके द्वारा ख्रीस्तीय मनोरोगियों और शारीरिक रुप से कमजोर लोगों से मुलाकात करने जा सकते हैं, जबकि पाकिस्तान काथलिक दूरदर्शन ने पुरोहितों के चालीसा काल संदेश और चिंतन को प्रसारित करने का विचार किया है।

उधर देश के दक्षिण प्रान्त, कराँची महाधर्मप्रान्त के धर्म शिक्षा केन्द्र ने सप्ताह में दो दिन “अपने दिलों के द्वार खोलें” एक कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। संत पात्रिक महागिरजाघर के रेक्टर फादर मारियो रोड्रिगेव्ज ने कहा, “पल्ली वासियों ने प्रत्येक रविवार कुछ राशि जमा की है जिसके द्वारा वे शहर के ग़रीबों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा सके। उन्होंने कहा कि वे चालीसा काल में सभी लोगों को विभिन्न तरह के कार्यक्रमों में सम्मिलित करने की कोशिश कर रहे हैं। विद्यार्थी और पल्ली समुदाय के लोग बुजुर्ग और असहाय लोगों से मुलाकात करने जायेंगे जबकि छोटे बच्चों को पास्का की तैयारी और क्रूस रास्ता संचालन हेतु शामिल किया जा रहा है।








All the contents on this site are copyrighted ©.