2017-02-28 15:54:00

भारत के गृह मंत्री ने सलेसियन फादर को युवा काम के लिए किया सम्मानित


ईटानगर, मंगलवार, 28 फरवरी 2017 (वी आर सेदोक): अरुणाचल प्रदेश के 31 वें स्थापना दिवस के अवसर पर एक काथलिक पुरोहित को भारत के गृह मंत्री ने सम्मानित किया। राज्य की राजधानी ईटानगर में 20 फरवरी को दीमापूर धर्मप्रांत के सलेसियन फादर सीरियक पुलिनथानाथूमालायिल को गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने युवा काम में उत्कृष्टता के लिए राज्य पुरस्कार स्वर्ण पदक से सम्मानित किया।

 विगत 16 वर्षों में फादर सिरियक ने पूर्वोत्तर भारतीय राज्य में दो युवा केन्द्रों की स्थापना की। सन् 2000 में उन्होंने पूर्वी अरुणाचल के खोनसा में पहला युवा केंद्र स्थापित किया। सन् 2007 में उन्होंने पश्चिम अरुणाचल के ईटानगर में डॉन बोस्को युवा केंद्र शुरू कर दिया। प्रशस्ति पत्र के अनुसार, "डॉन बोस्को युवा केंद्र ने सैंकड़ो युवाओं को देश के विभिन्न भागों में नौकरी पाने में मदद की।"

पुरस्कार समारोह का आयोजन इटानगर के इंदिरा गाँधी उद्यान में किया गया था। इस अवसर पर राज्य के मुख्य मंत्री पेमा खंडू, संघीय राज्य मंत्री किरण रिज्जू, उप मुख्यमंत्री चौना मैइन, अरुणाचल गृह मंत्री कुमार वाई और महा सचिव शकुंतला गामलिन उपस्थित थे।

मुख्य मंत्री खंडू ने युवा केंद्र का दौरा कर ताडार तानियंग होल का उद्घाटन किया और दोरजी खांडू एनेक्सी की नींव के पत्थर का अनावरण करने हुए कहा, मैं ईटानगर के डोन बोस्को युवा केंद्र की प्रशंसा करता हूँ  इसने पिछले कई वर्षों से युवाओं को एक सम्मानजनक जीवन जीने के लिए उन्हें सक्षम बनाया है।

युवाओं को प्रशिक्षण केंद्र में, कंप्यूटर प्रशिक्षण, आतिथ्य, अंग्रेजी में बात करने का कला और अन्य कौशल भी शामिल हैं। भारत के प्रमुख व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदाताओं सहयोग इस केंद्र को प्राप्त है।

ईटानगर में फादर सीरियक ने साक्षरता केंद्र और ई-सेक्टर में 100 लड़कों के लिए आवासीय सुविधाओं के साथ एक पुस्तकालय सहित एक आवासीय कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र के साथ कंप्यूटर सेंटर की स्थापना की है। विवेक विहार में लड़कियों के लिए प्रशिक्षण केंद्र है।

फादर ईटानगर के संकट में फंसे बच्चों के लिए चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से एक चाइल्डलाइन का भी संचालन करते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.