2017-02-27 15:45:00

दक्षिणी सूडान में संत पापा की प्रेरितिक यात्रा की संभावना


वाटिकन सिटी, सोमवार, 27 फरवरी 2017 (वीआर सेदोक): संत पापा ने कहा है कि उनके स्टाफ दक्षिणी सूडान की ″यात्रा की संभावना″ पर अध्ययन कर रहे हैं।

उन्होंने इसका कारण बतलाते हुए कहा कि दक्षिण सूडान के अंगलिकन तथा काथलिक धर्माध्यक्षों ने यह कहते हुए वहाँ उन्हें निमंत्रण दिया है, ″कृपया दक्षिण सूडान आइये, कम से कम एक ही दिन के लिए किन्तु अकेला में नहीं, वरन् कैंटरबरी के अंगलिकन महाधर्माध्यक्ष जस्टिन वेलबे के साथ।″

उन्होंने कहा कि हम यह देखने का प्रयास कर रहे हैं कि क्या यह सम्भव है अथवा क्या वहाँ की परिस्थिति अत्यन्त जोखिम भरा है किन्तु हमें इसे पूरा करना चाहिए क्योंकि तीनों (ख्रीस्तीय समुदाय) शांति की चाह रखते हैं और वे शांति हेतु तीनों मिलकर कार्य कर रहे हैं।″ 

संत पापा का यह कथन उस समय आया जब वे रोम स्थित अंगलिकन गिरजाघर का दौरा करते हुए विश्वासियों के सवालों का उत्तर दे रहे थे। 

उन्होंने नाईजेरिया के एक अंगलिकन गुरूकुल छात्र के सवाल का उत्तर दिया जिन्होंने उनसे दक्षिणी गोलार्ध में कई कलीसियाओं के बारे प्रश्न किया था। उन्होंने कहा कि वे समुदाय युवा हैं अतः अपनी युवावस्था के कारण निश्चय ही उनमें विविधता है।

उन्होंने धन्य संत पापा पौल षष्ठम की एक घटना का उदाहरण देते हुए कहा कि ″ख्रीस्तीय एकता युवा कलीसियाओं में ही ज्यादा आसान है।″

ख्रीस्तीय एकता पर दूसरे सवाल का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि आज काथलिक एवं अंगलिकन कलीसियाओं के बीच संबंध ठीक है हम भाई-भाई की तरह एक-दूसरे का ख्याल रखते हैं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.