2017-02-27 16:04:00

घाना की कलीसिया करेगी देश को पवित्र हृदय को समर्पित


रोम, सोमवार, 27 फरवरी 2017 (वीआर सेदोक): घाना की काथलिक कलीसिया आध्यात्मिक तैयारी के रूप में नोविना कर रही है ताकि घाना की आजादी की 60वीं वर्षगाँठ पर वह देश को येसु के पवित्र हृदय को पुनः समर्पित कर सके।  

घाना को सबसे पहले 3 मार्च सन् 1957 ई. में आक्रा के पवित्र आत्मा महागिरजाघर में एक धर्मविधिक अनुष्ठान में पवित्र हृदय को समर्पित किया गया था। नौ दिवसीय प्रार्थना की शुरूआत 23 फरवरी को हो चुकी है तथा 3 मार्च को समाप्त होगी जिसके अंत में 4 मार्च को समर्पण की धर्मविधि सम्पन्न होगी और जैसा कि सर्व विदित है 6 मार्च को घाना में हीरा जयन्ती मनाया जायेगा।

तैयारी समिति के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष चार्स जी पालमेर बुकले जो घाना की काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के उपाध्यक्ष भी हैं उन्होंने इस आध्यात्मिक तैयारी का आदेश दिया है।

घाना की आजादी अंग्रेजों की गुलामी से 60 वर्षों पूर्व हुई थी। हीरा जयन्ती के इस समारोह पर परमधर्मपीठ का, घाना के साथ संबंध स्थापित करने की 40वीं वर्षगाँठ मनाने हेतु संत पापा फ्राँसिस ने कार्डिनल जुसेप्पे बेरतेल्लो को अपना विशेष दूत नियुक्त किया है।

समारोह में घाना के प्रेरितिक राजदूत महाधर्माध्यक्ष जॉ मरिये स्पेइक, घाना के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष फिलीप नामेह तथा अन्य धर्माध्यक्ष उपस्थित होंगे। समर्पण का यह कार्यक्रम ख्रीस्तीय एकता एवं अंतरधार्मिक वार्ता प्रार्थना के दौरान सम्पन्न होगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.