2017-02-23 16:00:00

संत पापा ने ढाका हिंसक आक्रमण के शिकार लोगों के परिवार वालों से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 23 फरवरी 17 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने बुधवार को बंगलादेश के ढांका में 1 जुलाई 2016 को हुए नरसंहार के शिकार उन लोगों के परिवार वालों से मुलाकात की जो इटली के थे। 

 इटली के अलिफे काइयात्सो के धर्माध्यक्ष वालेनतीनो दी चरबो की अगुवाई में करीब 30 सदस्यों के एक दल ने बुधवार को आमदर्शन समारोह के पूर्व संत पापा से मुलाकात की।

दल में मार्को तोनदात, ख्रीस्तीयन रोस्सी, मरिया रिबोली, विनचेंसो द अलेस्त्रो, क्लौदियो कपेल्ली तथा सिमोना मोनती जिन्हें एक आतंकवादी हमले में मार दिया गया था, उनके परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

विनचेंसो द अलेस्त्रो की पत्नी मारिया गौदियो ने मुलाकात के उपरांत बतलाया कि संत पापा फ्राँसिस ने उन्हें प्रेम के साक्ष्य के लिए धन्यवाद दिया तथा उन्हें दूसरों के लिए उदाहरण कहा। 

1 जुलाई को ढाका के बेहद पॉश माने जाने वाले गुलशन इलाके के एक रेस्त्रां पर चरमपंथी हमला हुआ था। इस हमले में 22 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें 18 विदेशी नागरिक थे तथा उनमें से 9 इटली के थे। 








All the contents on this site are copyrighted ©.