2017-02-22 15:50:00

दक्षिण सूडान के पीड़ितों के लिए संत पापा फ्राँसिस की अपील


वाटिकन सिटी, बुधवार 22 फरवरी 2017 (सेदोक) : वाटिकन के संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में बुधवारीय आमदर्शन समारोह के दौरान संत पापा फ्राँसिस ने दक्षिण सूडान के पीड़ितों के लिए अपील की है जहाँ भ्रातृहत्या संबंधी संघर्ष के कारण खाद्य की एक गंभीर संकट बढ़ रही है भुखमरी की वजह से बच्चों सहित लाखों लोगों की मौत हुई है।

संत पापा ने सभों को बयान जारी रखने के साथ साथ ठोस रुप से पीड़ितों तक खाद्य सहायता पहुचाने हेतु शामिल होने का आग्रह किया। संत पापा ने उन समाजसेवियों के लिए भी प्रार्थना की जो पीड़ितों के बीच उनकी मदद हेतु काम कर रहे हैं ईश्वर उन्हें शक्ति प्रदान करें।

विदित हो कि दक्षिण सूडान की सरकार ने आधिकारिक तौर पर सोमवार को देश के कुछ हिस्सों में अकाल घोषित कर दिया।

संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी है कि युद्ध प्रभावित क्षेत्र और अर्थव्यवस्था गिरने के कारण 100,000 लोग भुखमरी का सामना कर रहे हैं जबकि एक लाख अन्य लोगों को अकाल का खतरा है।








All the contents on this site are copyrighted ©.