2017-02-20 15:33:00

अशांत दुनिया में सम्मानजनक जीवन को बढ़ावा देने हेतु निमंत्रण


नई दिल्ली, सोमवार, 20 फरवरी 17 (मैटर्स इंडिया): जेस्विट सोसाईटी के सुपीरियर जेनेरल ने धर्मसमाज के सभी सदस्यों का आह्वान किया है कि वे शरणार्थी संकट, आतंकवादी आक्रमण तथा अन्याय पूर्ण सामाजिक परिस्थितियों के बीच लोगों को प्रतिष्ठित जीवन जीने में मदद देते हेतु कठिन परिश्रम करें।   

फा. अर्तुरो सोसा ने 19 फरवरी को भारत में अपना प्रथम ख्रीस्तयाग अर्पित करते हुए प्रवचन में कहा, ″प्रत्येक मानव प्राणी पवित्र है तथा सम्मान दीये जाने के योग्य है। यह सम्मान हम में ईश्वर के प्रेम की अनुभूति से आता है।″   

येसु समाज के सुपीरियर जेनेरल 11 दिनों की यात्रा पर इन दिनों भारत में हैं।

दिल्ली स्थित जोर बाग़ के प्रार्थनालय में ख्रीस्तयाग अर्पित करते हुए उन्होंने प्रवचन में कहा कि सभी सदस्य ईश्वर के प्रेम का एहसास करने के लिए हर संभव प्रयास करें ताकि वे सभी लोगों को दुनिया में मानवीय एवं प्रतिष्ठित जीवन जीने में मदद कर सकें।

68 वर्षीय फा. सोसा ने स्मरण दिलाया कि सच्चा परिवर्तन तभी सम्भव है जब व्यक्ति पवित्र आत्मा के निर्देशन अनुसार चलता और नियम के परे जाता है। उन्होंने कहा कि सच्चा परिवर्तन तभी होता है जब एक व्यक्ति अपना दूसरा गाल भी मारने वाले के सामने कर सके तथा अपनी चादर अर्पित दे अथवा चलने वाले के साथ अतिरिक्त दूरी तय करने हेतु तैयार हो सके।

फादर ने सभी येसु समाजी पुरोहितों को परामर्श दिया कि वे लोगों के साथ इस तरह व्यवहार करें कि लोग उनके द्वारा मन-परिवर्तन की प्रेरणा पायें। उन्होंने कहा कि समर्पित जीवन पूर्णतया न्याय और मेल-मिलाप को प्रोत्साहन देने हेतु समर्पित हो। वे सामाजिक संरचना को बदलने में प्रयासरत रहें तथा सृष्टि के साथ अच्छा संबंध बनाये रखें। 








All the contents on this site are copyrighted ©.