2017-02-17 17:03:00

संत पापा फ्राँसिस रोमा विश्वविद्यालय त्रे की भेंट


वाटिकन रेडियो, शुक्रवार, 17 फरवरी 2017 (सेदोक) संत पापा फ्रांसिस ने शुक्रवार की सुबह संत पौलुस महागिराजाघर रोम की चहारदीवारी के बाहर स्थिति रोमन विश्वविद्यालय त्रे की भेंट करते हुए विद्यार्थियों और शिक्षण कार्य में संलग्न प्राध्यापकों से मुलाकात की।

विश्वविद्यालय के रेक्टर और वास्तुकार मारियो पानिस्सा ने वाटिकन रेडियो को बतलाया कि उन्होंने संत पापा से यह निवेदन किया था कि वे विद्यार्थियों के इस विद्याअर्जन केन्द्र की भेंट करे तथा उनके कार्यों का निरीक्षण करते हुए उनकी हौसला अफजाई करें। उन्होंने बतलाया कि वे इटली के 14 विश्वविद्लयों में से एक हैं जो इटली के भुकम्प प्रभावित विद्यालयों के पुनःस्थापन हेतु सहयोग प्रदान कर रहें हैं।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने रोम में भूमध्यसागरीय देशों के विद्यार्थियों के लिए कई आवासीय कार्यक्रम की पहल की है जो अपने में छोटा प्रतीत होता है लेकिन यह निरंतर कलह की स्थिति से गुजर रहें लोगों के बीच आपसी वार्ता हेतु मददगार सिद्ध होगा।

अपनी इस भेंट के दौरान संत पापा बहुत से विद्यार्थियों के जीवन से रुबरु होते हुए उनके जीवन वृतांत को सुना। संत पापा की भेंट के संबंध में विज्ञान की पढ़ाई कर रहीं प्रवासी छात्रा “नूर” ने कहा, “संत पापा हमारे लिए एक ज्वलंत उदाहरण हैं क्योंकि उन्होंने बिना भेदभाव किये हम लोगों से मुलाकात को राज़ी हो गये। रेक्टर ने कहा कि संत पापा कि यह मुलाकात पूरे विश्वविद्यालय हेतु समर्पण की एक अच्छी शिक्षा है।

ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय रोमा त्रे न केवल अपने शिक्षण और शोध हेतु विख्यात है वरन यह “तृतीय प्रेरिताई” कहलाता है क्योंकि यह रोम जैसे मुख्य शहर की सामाजिक कठिनाई को विश्व की धूरी पर लाता है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.