2017-02-16 15:49:00

विशेष ओलंपिक विश्व शीतकालीन खेल 2017, दुनिया के लिए दिल की धड़कन बनें


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 16 फरवरी 17 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने वाटिकन स्थित क्लेमेंटीन सभागार में विशेष ओलंपिक विश्व शीतकालीन खेल 2017 के प्रतिभागियों से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएँ दीं तथा कहा कि खेल शरीर और आत्मा के लिए उत्तम है तथा हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाता है।

विशेष ओलंपिक विश्व शीतकालीन खेल 2017, ऑस्ट्रिया के स्टायरिया में मार्च महीना में सम्पन्न होगा।

संत पापा ने उपस्थित 40 प्रतिभागियों को सम्बोधित कर कहा, ″खेल आपके लिए एक जुनून है तथा इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आपने विशेष ओलंपिक एथलीटों की शपथ द्वारा अपने को पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ तैयार किया है।

विशेष ओलंपिक एथलीटों की शपथ है, ″मुझे जीतने दें, लेकिन अगर मैं नहीं जीत सका, तो इसके द्वारा मुझ में साहस का संचार हो।″

संत पापा ने कहा कि खेल शरीर और आत्मा के लिए उत्तम है तथा हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाता है। लगातार प्रशिक्षण जिसके लिए मेहनत एवं त्याग की आवश्यकता होती है, हमें धीरज एवं दृढ़ता में बढ़ने हेतु मदद देता है, हमें साहस एवं बल प्रदान करता, साथ ही, क्षमताओं को हासिल करने का अवसर देता है जो अन्यथा छिपा रह जाता।

संत पापा ने खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी खेल गतिविधियों के केंद्र में आनन्द होता है, कसरत करने का आनन्द, एक साथ रहने का आनन्द तथा सृष्टिकर्ता द्वारा प्रदत्त वरदान को प्रतिदिन मनाने का आनन्द। ″जब आप जीत हासिल करते हैं तो आपके चेहरे पर मुस्कान एवं आँखों में खुशी झलती है किन्तु सबसे बड़ी विजय है अपने आप पर जीत पा लेना। तब हम एहसास कर पायेंगे कि सच्चा तथा सुयोग्य आनन्द क्या है।″   

संत पापा ने खेल से दूसरे महत्व को बतलाते हुए कहा कि यह हमें मुलाकात एवं एकात्मता की संस्कृति को फैलाने में मदद देता है। खिलाड़ी तथा उनके सहयोगी हमें यह दिखलाते हैं कि हर प्रकार भी बाधा या अवरोध पर जीत हासिल किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि आप आशा के चिन्ह हैं उन सभी लोगों के लिए जो अधिक समावेशी समाज के लिए समर्पित हैं। हर जीवन बहुमूल्य है प्रत्येक व्यक्ति एक वरदान है तथा समावेश की भावना हर समुदाय एवं समाज को धनी बनाता है। यही दुनिया के लिए आपका संदेश है क्योंकि सीमा रहित विश्व किसी को बहिष्कृत नहीं करता।

विशेष ओलंपिक विश्व शीतकालीन खेल 2017 की विषयवस्तु है ″दुनिया के लिए दिल की धड़कन।″   








All the contents on this site are copyrighted ©.