2017-02-15 16:24:00

उपेक्षा संस्कृति येसु की नहीं है, संत पापा फ्राँसिस


वाटिकन सिटी, बुधवार, 15 फरवरी 2017 (सेदोक) : विश्व के सभी लोगों को येसु ने धर्म जाति देश के बंधनों से उपर उठाते हुए अपने प्रेम में बाँधकर भाई बहन बनाया है येसु सदा हमारे साथ हैं। संत पापा फ्राँसिस ने ट्वीट प्रेषित कर सभों को येसु की संस्कृति को स्वीकार करने की प्रेरणा दी।

संत पापा ने 15 फरवरी के संदेश में लिखा, ″किसी को उपेक्षित करने की संस्कृति येसु की नहीं है। राष्ट्रीयता, सामाजिक निष्कासन या धर्म की हर बाधाओं से उपर हम सभी येसु में भाई-बहन हैं।

एवं 14 फरवरी के संदेश में संत पापा ने लिखा,″ यह जानना हमारे लिए आवश्यक है कि प्रभु हमारी कमजोरियों के बोझ को अपने उपर लेता और हमें उठाता है तथा धीरज के साथ हमें सहारा देता है जबतक कि हमारे पैरों में फिर से खड़े होने और चलने की ताकत वापस न आ जाये।″








All the contents on this site are copyrighted ©.