2017-02-13 16:02:00

संत पापा द्वारा मेजूगोरजे स्थित मरियम तीर्थ के लिए विशेष दूत की नियुक्ति


वाटिकन सिटी, सोमवार, 13 फरवरी 2017 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने वारस्ज़ावा प्रागा के महाधर्माध्यक्ष हेनरिक होसेर एस.ए.सी को बोसिना और हेरजेगोविना के मेजूगोरजे मरियम तीर्थ हेतु अपना विशेष दूत नियुक्त किया।

वाटिकन प्रेस वक्तव्य के अनुसार प्रेरिताई हेतु इस नियुक्ति का उद्देश्य है ″मेजूगोरजे में प्रेरिताई की स्थिति को अच्छी तरह समझना ताकि उन विश्वासियों की आवश्यकता को महसूस किया जा सके जो तीर्थ हेतु यहाँ आते हैं और इस समझ के आधार पर भविष्य में प्रेरिताई हेतु संभावित पहल का प्रस्ताव किया जा सके। इस प्रकार, उनके मिशन की प्रकृति विशेष रूप से मेषपालीय होगी।″    

पत्रकारों के सवारों का उत्तर देते हुए वाटिकन प्रवक्ता ग्रेग बर्क ने कहा, ″परमधर्मपीठ के विशेष दूत मरियम के दिव्य दर्शन के सवाल में प्रवेश नहीं करेंगे क्योंकि यह कार्य विश्वास के सिद्धांत हेतु गठित परमधर्मपीठीय धर्मसंघ के दायरे में है। महाधर्माध्यक्ष होसेर के मिशन का अर्थ है संत पापा का तीर्थयात्रियों के प्रति चिंता। इसका उद्देश्य जानकारी प्राप्त करना नहीं बल्कि सीधे तौर पर प्रेरितिक है।″ 

वाटिकन प्रवक्ता ने कहा कि संत पापा के विशेष दूत का सम्पर्क धर्मप्रांतीय धर्माध्यक्ष, मेरोगोरी के पल्ली पुरोहित जिन्हें इस केंद्र की देखभाल की जिम्मेदारी दी गयी है एवं मेजूगोरजे के पल्लिवालियों से बना रहेगा।

जानकारी के अनुसार महाधर्माध्यक्ष होसे वारस्ज़ावा प्रागा के धर्माध्यक्ष के रूप में अपने कार्य को भी जारी रखेंगे जो गर्मी तक जारी रहेगा। 








All the contents on this site are copyrighted ©.