2017-02-07 15:46:00

कार्डिनल ग्रेसियस लातिनी रीति के धर्माध्यक्षों के अध्यक्ष पुन: निर्वाचित हुए


भोपाल, मंगलवार 7 फरवरी 2017 (उकान) : मुम्बई महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल ओसवाल्ड ग्रेसियस 6 फरवरी को भारतीय काथलिक लातिनी रीति के धर्माध्यक्षीय सम्मेलन (सीसीबीआई) के अध्यक्ष दो वर्षो के लिए पुनः निर्वाचित हुए ।

सीसीबीआई के उपाध्यक्ष गोवा के महाधर्माध्यक्ष फिलिप नेरी फेर्राव के स्थान पर मद्रास-मैलापूर के महाधर्माध्यक्ष अंतोनीसामी तथा महासचिव कालिकट के धर्माध्यक्ष वर्गीस चक्कालाकाल के स्थान पर दिल्ली के महाधर्माध्यक्ष अनिल जोसेफ थोमस कुट्टो निर्वाचित हुए।

सीसीबीआई के प्रवक्ता ने बताया कि भोपाल में हो रही धर्माध्यक्षों की 29वी आम सभा में उपस्थित 130 धर्माध्यक्षों द्वारा सर्वसम्मति से कार्डिनल ग्रेसियस को फिर से अध्यक्ष चुना गया। मुम्बई के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल ग्रेसियस एशियाई धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के भी अध्यक्ष हैं।

नव-निर्वाचित उपाध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष अन्तोनीसामी ने गाम्बिया, लाइबेरिया और सिएरा लिओन के वाटिकन दूतावासों में अपनी सेवा प्रदान की है और जॉर्डन में वाटिकन दूतावास के प्रभारी थे। 2012 में वे मद्रास- मैलापूर महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष नियुक्त हुए।

नव-निर्वाचित महासचिव महाधर्माध्यक्ष कुट्टो सबसे पहले दिल्ली के सहायक धर्माध्यक्ष नियुक्त हुए। 2007 में वे जालंधर के धर्माध्यक्ष बने और 2012 में वे दिल्ली महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष बने।

नागपूर के महाधर्माध्यक्ष अब्राहाम विरथाकुलंगारा के संचालन में नव निर्वाचित सदस्यों को पदभार सौंपा गया।








All the contents on this site are copyrighted ©.