2017-02-07 16:09:00

दूतेरते के ड्रग्स विरोधी अभियान पर फिलीपींस के धर्माध्यक्षों का संवाद


वाटिकन रेडियो, मंगलवार 7 फरवरी 2017 (वीआर रेडियो) : फिलीपींस के काथलिक धर्माध्यक्षों ने रविवार 5 फरवरी को पुलिस और मुस्तैदियों द्वारा फांसी दिये जाने का प्रतिरोध करने हेतु आहृवान किया है। रविवार को सभी पल्लियों में पढ़े गये मेषपालीय पत्र में धर्माध्यक्षों ने लिखा कि इस मामले पर नहीं बात करना एक तरह से मिलीभगत के लिए समान होगा। धर्माध्यक्षों ने कहा कि वहाँ ड्रग्स की समस्या का सामना करने की जरूरत है पर ड्रग्स के कारण भारी संख्या में लोगों को मारना अस्वीकार्य है।

ड्रग्स की वजह से बहुत लोग मारे जा रहे हैं और जो लोग उन्हें मारते हैं उन्हें सामने नहीं लाया जाता है।

धर्माध्यक्षों ने लिखा कि यह एक चिंता का विषय है कि वहाँ जो भी हो रहा है उसके प्रति लोगों में 'उदासीनता' है।  "बुराई के सामने चुप रहना सह-अपराघी के बराबर है।"

जब से फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दूतेरते ने ड्रग्स बेचने वालों और सेवन करने वालों के विरोध में अभियान शुरु किया तब से 7 महीनों के अंदर 7000 से अधिक लोगों की हत्या दर्ज की गई है।

पुलिस अधिकारियों को मारने के लिए इनाम दी जाती है और पिछले सप्ताह मानव अधिकार अभियान अंतरराष्ट्रीय एमनेस्टी समूह ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस लोगों को मारने के लिए हत्यारों को ठेका पर रखती है।

"एमनेस्टी अभियान चलाने वाला विलनोर ने संत पापा से अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय से  जांच करने हेतु आग्रह किया।

राष्ट्रपति दूतेरते ने एमनेस्टी अभियान चलाने वालों को सीधा सा जवाब दिया। हत्याएँ बेतरतीब या बेवजह नहीं की जाती है पर अपराधी को ही मौत की सजा मिलती है।

पत्र में धर्माध्यक्षों ने लिखा कि पदाधिकारियों को किसी का जीवन लेने का कोई अधिकार नहीं है वे ईश्वर के प्रबंधक हैं, जीवन के मालिक नहीं।

उनके अनुसार पुलिस और न्यायाधीशों के बीच भ्रष्टाचार एक गंभीर समस्या है। उन्होंने कहा कि अदालत में मामले की धीमी गति का एक कारण अराजकता के प्रसार है।

गत सप्ताह फिलीपीन्स राष्ट्रीय पुलिस प्रमुख ने  भ्रष्ट अधिकारियों को बाहर निकालने की जरूरत का हवाला देते हुए ड्रग्स विरोधी अभियान को कुछ समय के लिए रोकने की घोषणा की लेकिन उन्होंने सुझाव दिया कि ड्रग्स विरोधी अभियान बेरोकटोक फिर से शुरू होगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.