2017-02-07 11:00:00

25 वें विश्व रोगी दिवस हेतु स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के नये चार्टर की प्रस्तावना


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 7 फरवरी 2017 (सेदोक): वाटिकन के प्रेस कार्यालय में सोमवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में रोगियों को समर्पित 25 वें विश्व दिवस के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का एक नया चार्टर प्रस्तुत किया गया।

25 वाँ विश्व रोगी दिवस, इस वर्ष 11 फरवरी को, फ्राँस के लूर्द नगर में स्वास्थ्य की रानी मरियम के पर्व दिवस पर मनाया जा रहा है।

प्रेस सम्मेलन में "अखण्ड मानव विकास को प्रोत्साहन देने के लिये गठित परमधर्मपीठीय परिषद"  के उपाध्यक्ष मान्यवर जाँ मारी मूपेनदावातू ने स्मरण दिलाया कि सन् 1992 में सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय ने विश्व रोगी दिवस की स्थापना की थी तथा विश्व के काथलिकों से रोगियों के लिये प्रार्थना की अपील की थी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष विश्व रोगी दिवस के समारोह फ्राँस के लूर्द नगर में मनाये जा रहे हैं जहाँ माँ मरियम ने बेरनादेत को दर्शन दिये थे और इस अवसर पर सन्त पापा फ्राँसिस की ओर से वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन ख्रीस्तयाग समारोह की अध्यक्षता करेंगे।

स्वास्थ्य कर्ताओं के नये चार्टर पर ध्यान आकर्षित कराते हुए उन्होंने स्व. महाधर्माध्यक्ष ज़ीगमुण्ड ज़िमोव्स्की की याद की जिन्होंने इस चार्टर की रचना में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि नया चार्टर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिये ईशशास्त्रीय, नैतिक एवं चिकित्सीय दृष्टि से एक निर्देशिका प्रस्तावित करता है।

25 वें विश्व रोगी दिवस के लिये सन्त पापा फ्राँसिस के सन्देश पर टीका कर मान्यवर जाँ मारी मूपेनदावातू ने बताया कि सन्देश का विषय सन्त लूकस रचित सुसमाचार की इस पंक्ति से लिया गया है: "सर्वशक्तिमान् ने हमारे लिये महान कार्य किये हैं"। उन्होंने कहा कि यह पंक्ति हमें सन्त बेरनादेत की तीर्थयात्रा का अनुसरण कर मरियम एवं उनके जीवन पर मनन-चिन्तन हेतु आमंत्रित करती है। 

स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के नये चार्टर के सन्दर्भ में उन्होंने इस तथ्य की पुष्टि की कि धर्मसैद्धान्तिक दृष्टि से यह जीवन की पवित्रता एवं ईश वरदान रूप में उसकी अपरिहार्यता पर बल देता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.