2017-02-04 15:40:00

विश्व रोगी दिवस हेतु कार्डिनल परोलिन संत पापा के विशेष दूत


वाटिकन सिटी, शनिवार, 4 फरवरी 2017 (वीआर सेदोक):  संत पापा फ्राँसिस ने कार्डिनल परोलिन को, 25वें विश्व रोगी दिवस के उपलक्ष्य में 11 फरवरी को ख्रीस्तयाग अनुष्ठान हेतु अपना विशेष दूत नियुक्त किया।  

उन्होंने पत्र में लिखा, “सुस्वास्थ्य समस्त व्यक्तित्व के लिए उत्तम है अर्थात् व्यक्ति के आत्मा, मन और शरीर के लिए। प्रत्येक मानव प्राणी के सृष्टिकर्ता इसी में अपनी महिमा प्राप्त करते हैं कि वे उनके प्रेम के भागी हों।  ईश्वर ने मृत्यु नहीं बनायी और वह प्राणियों की मृत्यु से प्रसन्न नहीं होता। उन्होंने सब कुछ की सृष्टि की है कि वह अस्तित्व में बना रहे।“

संत पापा ने कहा कि हम सभी भाई-बहनें रोगी हैं जिनको गले लगाकर वे स्वास्थ्य प्रदान करने हेतु व्यग्र हैं किन्तु कई कलीसियाई गतिविधियाँ उन्हें रोक देती हैं तथा पूरा नहीं कर पाती हैं। अतः विश्व में सभी लोगों के स्वास्थ्य की कामना द्वारा चंगाई को प्रोत्साहन दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि लूर्द की माता मरियम का स्मरण करते हुए 25वेँ विश्व रोगी दिवस मनाया जाए ताकि इस अवसर का लाभ उठाकर रोगियों के साथ हमारे संबंध को आश्वस्त किया जा सके।  

संत पापा ने कहा कि लूर्द शहर में 11 फरवरी को अर्पित ख्रीस्तयाग विश्वासियों को निमंत्रण देता है वे धन्य कुँवारी मरियम के प्रति निरंतर भक्ति को बनाये रखें ताकि दुर्बलों को चंगाई मिल सके एवं ईश्वर के प्रेम के लिए वे उन्हें अपनी कृतज्ञता अर्पित कर सकें।








All the contents on this site are copyrighted ©.