2017-02-03 15:56:00

बँगला देश का चिंतगोंग एक नया धर्मप्रान्त


उन्होंने चिंतगोंग को महाधर्मप्रान्त का दर्जा देते हुए धर्माध्यक्ष मेजेस कोस्टा के इस नये महाधर्मप्रान्त का महाधर्माध्यक्ष नियुक्त किया। विदित हो ही प्रशासनिक परियोजनाओं के तहत विश्व में धर्मप्रान्तों को देश या प्रान्तों में घोषित किया जाता है। प्रत्येक कलीसियाई प्रान्त का नामकरण महाधर्मप्रान्त के तहत किया जाता है जिसके तहत कई धर्मप्रान्त आते हैं जो सुफरागन्स अर्थात सहायक धर्माध्यक्षों की देख रेख में किये जाते हैं। चिंतगोंग कलीसियाई प्रान्त के अन्तरगर्त खुलना और बरिसाल दो सह-धर्मप्रान्त की स्थापना की गई है। बँगला देश में 8 धर्मप्रान्त एक ही कलीसियाई प्रान्त ढ़ाका के अंग थे लेकिन अब चिंतगोंग कलीसियाई महाधर्मप्रान्त की घोषणा के साथ बँगला देश में अब दो महाधर्मप्रान्त हो गये हैं








All the contents on this site are copyrighted ©.