2017-02-02 15:14:00

विस्थापितों के खिलाफ ट्रम्प के आदेश पर वाटिकन चिंतित


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 2 फरवरी 2017 (वीआर सेदोक): वाटिकन ने बुधवार को कहा कि वह अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प द्वारा विस्थापितों के प्रवेश को रोकने हेतु उठाये गये कदम से चिंतित है।

मुसलिम बहुल सात देशों के नागरिकों का अमरीका में प्रवेश निषेध के आदेश के बाद परमधर्मपीठ की यह पहली प्रतिक्रिया है।

वाटिकन के उप-राज्य सचिव महाधर्माध्यक्ष अंजेलो बेच्चू ने इताली काथलिक टेलीविजन से ट्रम्प के आदेश के सवाल का जवाब देते हुए कहा, ″निश्चय ही इसके लिए वे चिंतित है क्योंकि हम एक दूसरे के प्रति खुलेपन की संस्कृति के वाहक हैं।

महाधर्माध्यक्ष को अमरीका के राष्ट्रपति ट्रम्प द्वारा मेक्सिको की सीमा पर दीवार निर्माण के आदेश पर, उनकी प्रतिक्रिया के बारे प्रश्न किया गया था।

उन्होंने संत पापा की बातों का स्मरण दिलाते हुए टीवी 2000 से कहा, ″संत पापा वास्तव में, उन लोगों से जुड़ने की बात पर जोर देते हैं जो हमारे समाज एवं संस्कृति में प्रवेश करते हैं।″

अमरीका के काथलिक धर्माध्यक्षों ने भी ट्रम्प के इस आदेश का विरोध किया है। शिकागो के कार्डिनल ब्लेज कूपिक ने रविवार को कहा था, ″अमरीका के इतिहास में यह एक काला समय है। यह काथलिक एवं अमरीकी दोनों के मूल्यों के विपरीत है।″   

विगत फरवरी को मेक्सिको की प्रेरितिक यात्रा से लौटते हुए संत पापा फ्राँसिस ने कहा था कि जो कोई सेतु के बदले दीवार का निर्माण करता है वह ख्रीस्तीय हो ही नहीं सकता।  








All the contents on this site are copyrighted ©.