2017-01-30 14:42:00

मुम्बई के दो सहायक धर्माध्यक्षों का अभिषेक


मुम्बई, सोमवार, 30 जनवरी 2017 (वीआर सेदोक): मुम्बई के दो सहायक धर्माध्यक्षों फा. अल्लुवेन डीसिलवा तथा फा. बारथोल बारेत्तो का पावन धर्माध्यक्षीय अभिषेक 27 जनवरी को, डॉन बॉस्को मैदान में करीब 10 हज़ार विश्वासियों की उपस्थिति में कार्डिनल ऑस्वल्ड ग्रेसियस के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ।  

संत पापा फ्राँसिस ने फा. अल्लुवेन डीसिलवा तथा फा. बारथोल बारेत्तो की सहायक धर्माध्यक्ष के रूप में नियुक्ति की घोषणा 20 दिसम्बर को की थी।

वे दाईन के संत जोन द बपटिस्ट पल्ली तथा बोरीवली स्थित निष्कलंक गर्भागमन गिरजाघर में अपनी सेवा 31 मई 2017 तक जारी रखेंगे। 

मुम्बई महाधर्मप्रांत के प्रवक्ता फा. निगेल बार्रेट्ट ने कहा, ″समारोह में कार्डिनल ग्रसियस मुख्य अनुष्ठाता थे जबकि धर्माध्यक्ष बोस्को पेनहा तथा महाधर्माध्यक्ष विनसेंट सह-अनुष्ठाता।″ उन्होंने बतलाया कि दक्षिण भारत से 10 अन्य धर्माध्यक्ष तथा लगभग 10 हज़ार विश्वासियों ने समारोह में भाग लिया।″ 

फा. अल्लुवेन 21 सालों से मुम्बई के झुग्गी बस्तियों में अपनी सेवा दे रहे थे। वे एफएबीसी में जलवाये परिवर्तन डेस्क के सचिव के रूप में कार्य कर चुके हैं। उनका आदर्श वाक्य है, ″सृष्टि की देखभाल।″

फा. बारथोल का जन्म 16 सितम्बर सन् 1961 ई. में हुआ था। उन्होंने संत माईकेल स्कूल माहिम से आरम्भिक पढ़ाई पूरी की।

उन्होंने कहा, ″मैं ईश्वर के प्रति कृतज्ञ हूँ कि उन्होंने मुझे लोगों की सेवा हेतु यह सुनहरा अवसर दिया है। मेरी पल्ली तथा हमारे महाधर्मप्रांत के विश्वासी खुश हैं। मेरा आदर्श वाक्य है, ″प्रेम की अभिव्यक्ति कार्य में।″








All the contents on this site are copyrighted ©.