2017-01-27 17:01:00

मानव आहूति हमारे लिए एक सीख


वाटिकन रेडियो, शुक्रवार, 27 जनवरी 2017 (वी आर) वाटिकन स्थायी सुरक्षा संगठन और यूरोपीय सहयोग के प्रतिनिधि माननीय जानूसु उरबानकेजेस्की ने “विश्व आहूति स्मरण दिवस” पर कहा कि यह हमें अति सतर्क रहने हेतु प्रेरित करता है जिससे हम मानव गरिमा की रक्षा और शांति स्थापना हेतु तत्पर रहें।

उन्होंने संत पापा फ्रांसिस के शब्दों को उद्धत करते हुए कहा कि नाजी विध्वंस शिविर आज भी हमारे बीच व्याप्त है। विश्व आहूति स्मरण दिवस हमें बुराई और उदासीनता से परे जाते हुए विश्व में शांति और आशा के मार्ग को प्रशस्त करने हेतु प्रेरित करता है।

उन्होंने आहूति स्मरण दिवस के अवसर पर तीन बातों का जिक्र करते हुए कहा कि यह हमें मानवता के विरूद्ध क्रूर और घृणित किये गये कार्यों की याद दिलाती है जो मानव के प्रति घृणा की भावना को व्यक्त करती है। मानव के विरूद्ध किये गये ये अपराध और स्थल कभी भूलाये नहीं जा सकते हैं।

मानवता आहूति की घटना हमें इस बात कि शिक्षा देती है कि हम मानव गरिमा की रक्षा हेतु सदैव सजग और सतर्क रहें। उन्होंने कहा कि हमें इस हृदयविदारक घटना को “स्मरण” करने की जरूर है क्योंकि ऐसी घटना का स्मरण हमें उन गलतियों को दुबारा न करने हेतु मदद करेगा। 

अपने संबोधन के अंत में जानुसू ने कहा कि अन्तराष्ट्रीय समुदाय, देश और प्रत्येक नागरिक को चाहिए कि हम शांति, न्याय और मेल-मिलाप के आधारभूत सिद्धान्तों के अनुरूप अपना जीवन यापन करें। 








All the contents on this site are copyrighted ©.