2017-01-26 14:56:00

चिली में आग के शिकार लोगों के प्रति संत पापा की सहानुभूति


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 26 जनवरी 2017 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने चिली के विभिन्न क्षेत्रों में लगे आग से मरने वाले लोगों के लिए प्रार्थना की तथा उससे बुरी तरह प्रभावित लोगों के प्रति अपना आध्यात्मिक सामीप्य प्रकट किया।

उन्होंने कहा, ″मैं इस आग के शिकार लोगों के लिए प्रार्थना करता हूँ कि उन्हें शक्ति और आराम मिले।″ उन्होंने लोगों को उदारता एवं दया के कार्यों द्वारा इस दुःख को कम करने का निमंत्रण दिया।

चिली के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष मोनसिन्योर संत्यागो सिलवा के नाम संत पापा की ओर से प्रेषित संदेश में वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन ने कहा कि संत पापा विनाशकारी जंगल की आग के कारण गंभीर रूप से प्रभावित देश के केंद्रीय भाग के परिवारों के प्रति अपना आध्यात्मिक सामीप्य प्रकट करते हैं।  

उन्होंने लिखा, ″आग जिसने प्यारे देश को प्रभावित किया उसकी दुखद खबर सुन संत पापा, दिवंगत आत्माओं के लिए प्रार्थनाएँ अर्पित करते हैं, साथ ही साथ घायलों एवं उसके दुष्प्रभाव झेल रहे लोगों के प्रति अपना आध्यात्मिक सामीप्य प्रकट करते हैं।″

बीबीसी के अनुसार मध्य चिली के आसपास के जंगलों में लगी भयंकर आग में सैकड़ों मकान नष्ट हो गए हैं और 6 लोग मारे गए हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.