2017-01-24 15:35:00

रेल दुर्घटना में 39 की मौत, दिल्ली के महाधर्माध्यक्ष ने की कार्रवाई की मांग


नई दिल्ली, मंगलवार, 24 जनवरी 2017 (ऊकान) : रविवार 22 जनवरी को विजयनगरम ज़िले के कुनेर स्टेशन के पास हीराखंड एक्सप्रेस के दुर्घटना ग्रस्त हो जाने से 39 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष अनिल कुट्टो ने भारत की संघीय और राज्य सरकारों से यात्रियों की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

लगातार रेल दुर्घटनाओं पर पीड़ा जताते हुए दिल्ली के महाधर्माध्यक्ष कुट्टो ने कहा कि सरकार और रेलवे अधिकारियों द्वारा रेल यात्रियों की सुरक्षा की सिफारिशों की उपेक्षा की जा रही है। भारतीय सरकार करोड़ों रुपये खर्च करके उच्च गति बुलेट ट्रेन शुरू करने पर जोर दे रही है लेकिन "मौजूदा रेल पटरियों को मजबूत करने के लिए अनिच्छुक है और यात्रियों की सुरक्षा की सिफारिशों को लागू करने में विफल रही है।"

उन्होंने कहा कि इस तरह की यह पहली दुर्घटना नहीं है। बीते वर्ष देश में छोटी बड़ी अनेक दुर्घटनाएँ हुई। नवम्बर महिने में उत्तर प्रदेश में हुई ट्रेन दुर्घटना में 147 लोगों की मौत हुई थी। उसी राज्य में दिसम्बर महिने में एक एक्सप्रेस ट्रेन की 14 डब्बे पटरी से उतर जाने से 63 लोगों की मौत हुई थी।

आंध्रप्रदेश के विजयनगरम ज़िले के कुनेर स्टेशन के पास हीराखंड एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। ताज़ा खबरों के मुताबिक इस हादसे में अभी तक 39 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है जबकि कई घायलों का नज़दीक के अस्पतालों में इलाज चल रहा है।








All the contents on this site are copyrighted ©.