2017-01-23 15:33:00

ख्रीस्त की पुरोहिताई, हम ईश्वर द्वारा क्षमा किये जाएँ


वाटिकन सिटी, सोमवार, 23 जनवरी 2017 (वीआर सेदोक): ख्रीस्त की पुरोहिताई के महान आश्चर्य जिन्होंने अपने आपको एक ही बार तथा पूरी मानव जाति के पापों के लिए अर्पित कर दिया, वे अब पिता के सम्मुख हमारे लिए प्रार्थना करते हैं तथा हमें अपने साथ ले जाने के लिए पुनः आयेंगे, ये हैं ख्रीस्त की पुरोहिताई के तीन चरण। उक्त बात संत पापा फ्राँसिस ने संत मर्था के प्रार्थनालय में ख्रीस्तयाग प्रवचन में कही।

संत पापा के उपदेश का केंद्र बिन्दु था ख्रीस्त की पुरोहिताई। उन्होंने इब्रानियों को लिखे पत्र से लिए गये पाठ पर चिंतन किया जहाँ ईश्वर एवं मनुष्यों के बीच ख्रीस्त की मध्यस्थता का जिक्र है।

संत पापा ने कहा, ″येसु महापुरोहित हैं। ख्रीस्त की पुरोहिताई आश्चर्यजनक और महान है जो हमें प्रभु के लिए नया गीत गाने हेतु प्रेरित करता है।

ख्रीस्त की पुरोहिताई के तीन चरण हैं: उन्होंने अपने आपको अर्पित कर दिया, हमारे लिए मध्यस्थ बनकर प्रार्थना करते हैं तथा हमें पिता के पास वापस ले जायेंगे।

प्रथम चरण में येसु ने हमारी मुक्ति के लिए अपने को बलि चढ़ाया जबकि पुराने व्यवस्थान के पुरोहितों को प्रत्येक वर्ष बलि अर्पित करना पड़ता था। ख्रीस्त ने एक ही बार समस्त मानव जाति के पापों की क्षमा के लिए अपने आप को बलि के रूप में अर्पित कर दिया। इसके द्वारा उन्होंने हमें पिता के करीब लाया तथा सृष्टि के साथ हमारा मेल कराया।

दूसरा अनोखा कार्य ख्रीस्त हमारे लिए करते हैं वह है कि वे पिता से हमारे लिए प्रार्थना करते हैं। अतः पुरोहितों की प्रार्थना में शक्ति है, विशेषकर, ख्रीस्तयाग के दौरान की प्रार्थना में।

ख्रीस्त का तीसरा अनोखा कार्य हमारे लिए यह है कि वे पुनः लौटेंगे तथा हमें पिता के पास ले जायेंगे।

संत पापा ने स्मरण दिलाया कि ख्रीस्त के बलिदान के कारण हमारे सभी पाप क्षमा कर दिये गये हैं किन्तु पवित्र आत्मा के विरूद्ध किया गया पाप अक्षम्य है। उन्होंने सलाह दी कि ख्रीस्त की पुरोहिताई के सम्मुख हम अपने हृदय को बंद न करें। 








All the contents on this site are copyrighted ©.