2017-01-20 15:25:00

संत पापा फ्राँसिस ने जयंती वर्ष के आयोजकों से मुलाकात की


वाटिकन रेडियो, शुक्रवार, 20 जनवरी 2017 (वी आर) संत पापा फ्रांसिस ने गुरुवार को जयंती वर्ष के इतिहास की प्रदर्शनी के आयोजकों से मुलाकात की जो इतालवी सरकार द्वारा सन् 2016 के मार्च से जून महीने में आयोजित की गई थी।

इतालवी सीनेट के अध्यक्ष, पिएत्रो ग्रासो और सभी स्वयंसेवकों से मुलाकात करते हुए संत पापा ने उन्हें अपने कृतज्ञता के भाव अर्पित किये जिन्होंने संत पापा बोनिफस आठवें के समय सन् 1300 के प्रथम जयंती वर्ष से लेकर वर्तमान जयंती वर्ष की बहुसंख्यक विषयों को सहेज कर रखते हुए उन्हें लोगों के लिए प्रदर्शनी स्वरूप प्रस्तुत किया। संत पापा ने कहा, “तब से लेकर आज तक हर जयंती वर्ष रोम के इतिहास में वस्तुकला से लेकर तीर्थयात्रियों के स्वागत और हस्तकला तथा करुणा के कार्यों को करने में एक अनोखी छाप छोड़ गई है।” उन्होंने जोर देते हुए कहा, “हर जयंती वर्ष के केन्द्र बिन्दु में एक खास बात है जिसे हम नहीं भूल सकते हैं और वह है हमारा टूटापन और करुणा में ईश्वर का अपने लोगों से मिलना, हमें सदैव ईश्वरीय प्रेम और उनकी क्षमा की जरूरत होती है। ईश्वर अपनी सर्वशक्तिमत्ता विशेषकर अपनी करुणा में प्रदर्शित करते हैं जो उनका विशेष गुण है।”

आयोजकों का शुक्रिया अदा करने के क्रम में संत पापा ने अपनी आशा व्यक्त करते हुए कहा कि जयंती वर्ष के सुखद अनुभवों में हम आने वाले दिनों में अंतहीन आध्यात्मिक फल का रसास्वादन करते रहेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.